News Times 7
खेलब्रे़किंग न्यूज़

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आज अहमदाबाद में आखिरी और निर्णायक मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आज अहमदाबाद में आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा, 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। भारत के पास लगातार छठी और इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है। टीम इंडिया नवंबर 2019 के बाद से सभी 5 टी-20 सीरीज जीती है।

जबकि, इंग्लिश टीम सितंबर 2020 के बाद से सभी 2 टी-20 सीरीज जीती है। लोकेश राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में रोहित शर्मा और ईशान किशन से ओपनिंग करवा सकते हैं।India Vs England 4th T20, Team India Won By 8 Wickets, Level Series By 2-2  | IND Vs ENG 4th T20: इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे मैच में 8 रन से हराकर

पिछली 8 सीरीज से अजेय है भारतीय टीम
भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से अजेय है यानी गंवाई नहीं है। उसे सीरीज में पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जबकि, सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, सितंबर 2017 के बाद से भारत ने निदाहास ट्रॉफी समेत पिछली 19 सीरीज में से 2 गंवाई हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह सिर्फ 1 सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था।India vs England 5th T20 international Ahmedabad team india | Ind vs Eng:  आखिरी टी-20 में जीते तो ये 'विराट रिकॉर्ड' बना देगी कोहली की सेना | Hindi  News

Advertisement

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा टी-20 में भारत को हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं। दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम हैं जिसने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा 9 बार टी-20 इंटरनेशनल में हराया है। इंग्लैंड आज के मैच को जीतकर भारत को हराने वाली सबसे सफल टीम बनना चाहेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर सीरीज के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में एक अहम कदम बढ़ाना चाहेगा।Ind Vs Eng, 5th T20i: Match Preview And Prediction Of Final Match Between  India And England | Ind vs Eng 5th T-20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 की  फाइनल जंग आज,

ईशान की टीम इंडिया में वापसी संभव
टीम इंडिया की बात की जाए तो गुरुवार को हुए चौथे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू पारी में 57 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया। वे एक बार फिर टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं, लोकेश राहुल सीरीज में पहली बार दहाई के आंकड़े तक पहुंचे।

लोकेश राहुल को मिल सकता है आराम
लोकेश राहुल ने पहले तीन मैच में सिर्फ 1 रन बनाया। आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है। वे चोट के कारण चौथा मैच नहीं खेले थे। इनके अलावा टीम में और किसी बदलाव के आसार कम हैं।

Advertisement

मलान का फॉर्म इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय
इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड नंबर-1 टी-20 बैट्समैन डेविड मलान का फॉर्म चिंता का विषय है। वे सीरीज के 4 मैच में सिर्फ 80 रन ही बना सके हैं। ऐसे में कप्तान इयोन मोर्गन उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मौका दे सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर सैम करन को बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह स्पिनर मोइन अली को टीम में शामिल किया जा सकता है।IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे में ही  होंगे-india-vs-england-odi-series will host in pune cm uddhav Thackeray  gives nod

पहले बैटिंग करने वाली टीम 180+ रन बनाना चाहेगी
इस सीरीज में टॉस और ओस ने अहम भूमिका निभाई है। सीरीज के पहले तीन मैच में जिस टीम ने टॉस जीता, उसी ने मैच भी अपने नाम किया। जबकि, पिछले मैच में भारत ने ओस को पीछे छोड़ते हुए 185 रन का टारगेट डिफेंड किया। भारत के तेज गेंदबाजों ने स्लोअर वन का इस्तेमाल कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को चेज करने से रोका। इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180+ रन का टारगेट देना चाहेगी।

पावरप्ले में इंग्लैंड की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस
दोनों टीमों के पावरप्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है। उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं। वहीं, भारत ने चारों टी-20 में पावरप्ले में के दौरान सिर्फ 141 रन बनाए हैं और 8 विकेट गंवाए हैं। दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली।

Advertisement

आर्चर और मार्क वुड ने पावरप्ले में कम रन दिए
आर्चर और मार्क वुड ने इस सीरीज में अब तक पावरप्ले में सबसे कम रन दिए हैं। उन्होंने जितनी गेंदें फेंकी हैं, उससे कम रन दिए हैं। आर्चर ने अब तक 4 टी-20 में पावरप्ले में 48 गेंदें फेंकी। इसमें उन्होंने 45 रन दिए और 2 विकेट लिए। वहीं, वुड ने 30 गेंदें फेंकी और 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।India vs Australia 2nd T20I Probable Playing XI Team India playing 11 for  1st T20 match

मलान के पास बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
मलान के पास सबसे तेज 1,000 रन बनाने का मौका होगा। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 935 रन बनाए हैं। जबकि, पाकिस्तान के बाबर आजम ने 26 पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे। मलान आखिरी टी-20 में अगर 65 रन बनाते हैं, तो हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें बैट्समैन बनेंगे। इससे पहले जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो 1,000 रन बना चुके हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन/शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर/युजवेंद्र चहल।एमएस धोनी के मंत्र से वापस आएगी केएल राहुल की फॉर्म, विराट कोहली को करना  होगा ये काम | Aakash chopra suggest virat kohli to send kl rahul to number  4| TV9 Bharatvarsh

Advertisement

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग-11
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान/सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन/मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद।

Advertisement

Related posts

पुरी फैमिली के लिए मार्केट मे है जबरदस्त कार जो 20 किलोमीटर माईलेज तो 7 सीटर का देगी मजा, जानिए कौन है ये गाड़ी

News Times 7

मंदिर के नाम पर ‘चंदे की लूट’ के बाद अब अयोध्या में ‘जमीन की लूट’ कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

News Times 7

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बने दूल्हा ,देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़