News Times 7
टॉप न्यूज़राजनीति

गृह मंत्री अमित शाह झारग्राम में शुरू करेंगे बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा

ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में गृह मंत्री अमित शाह ‘बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा’ सोमवार को झारग्राम से शुरू करेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति सम्मान जताना और उनके संदेश को बंगाल के लोगों तक पहुंचाना हैAmit Shah asks Bengal cyber cell to connect to 10 million people ahead of  polls | Hindustan Times

उन्होंने बताया कि अमित शाह झारग्राम में एक विशाल जनसभा में इस यात्रा की शुरुआत करेंगे।पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने रविवार को असम पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और इसके बाद शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां वे खड़गपुर के प्रेम हरि भवन में रोड शो किया।जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की अमित शाह ने निंदा की, कहा- केंद्र सरकार  इस घटना को गंभीरता से ले रही है | News Gujarat Life

सत्ता में आने पर पश्चिम बंगाल में सही मायनों में भाजपा लाएगी परिवर्तन : शाह
अमित शाह भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचे और एक किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया कि सत्ता में आने पर भाजपा पश्चिम बंगाल में सही मायनों में परिवर्तन लाएगी और प्रदेश को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी। शाह ने दावा किया कि रोड शो में उमड़ी भीड़ बता रही है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में बदलाव चाह रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार असली परिवर्तन लाने में सफल रहेगी और प्रदेश को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी। BJP's final showdown in Guwahati with mammoth bike rally - Pratidin Timeरोड शो स्थानीय भाजपा कार्यालय प्रेम हरि भवन से होते हुए मालंचा पेट्रोल पंप पर जाकर खत्म हुआ। एक किलोमीटर लंबे रास्ते को पूरा करने में रोड शो को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे।

Advertisement

सूर्यास्त के बाद शुरू हुए रोड शो में हजारों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रोड शो के रास्ते में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों और बालकनी पर खड़े नजर आए। शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों ने शाह पर पुष्प वर्षा की। शाह के साथ खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता हिरनमय चटर्जी भी थे।बंगाल दौरे पर अमित शाह, कूचबिहार से परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी-Amit  Shah will show the green signal from Cooch Behar on his visit to Bengal |  News24

पार्टी का नया नारा ‘एबार भाजपा’ 
रोड शो में उमड़े जनसमूह से खुश शाह समर्थकों और दर्शकों को हाथ के जरिये विजय चिह्न बनाकर दिखाया। उन्होंने कहा कि लोगों की जुटी भीड़ बता रही है कि चटर्जी यहां से अवश्य जीतेंगे। रोड शो के दौरान समर्थकों ने पार्टी का नया नारा भी लगाया, एबार भाजपा यानी इस बार भाजपा। यह नारा जिस सुसज्जित ट्रक पर शाह खड़े थे, उस पर और अन्य पोस्टरों पर भी लिखा था।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

UP में बिजली गुल, निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल पर

News Times 7

ओवैसी को बिहार में राजद ने दिया बड़ा झटका ,AIMIM के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल

News Times 7

बिहार में बाढ़ ने बढ़ाई नीतीश कुमार की चिंता, जिले के अधिकारियों को से कहा…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़