News Times 7
अर्थव्यवस्थाआंदोलन

मार्च के महीने में बैंक हड़ताल के कारण सेवाएं हो सकती है बाधित, जानिए कितने दिन रहेंगे बैंक बंद

15 और 16 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल से सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। भारतीय बैंक संघ के हवाले से उसने बताया कि बंद का आह्वान बैंक यूनियनों के संयुक्त फोरम ने किया है।यह बंद उद्योग के स्तर से संबंधित है। केनरा बैंक ने कहा कि प्रस्तावित हड़ताल वाले दिन बैंकों की शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।Bank strike Second day live updates first day the transaction of 20  thousand crore rupees affected - बैंक हड़तालः दूसरा दिन आज, पहले दिन 20  हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावितबता दें कि बैंकिंग और व्यापारिक क्षेत्र में मार्च माह बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि वार्षिक वित्तीय लेखाजोखा इसी माह में जारी होता है। इस माह साप्ताहिक रविवार अवकाश, दो शनिवार और पर्वों के अलावा प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल हुई तो आगे 15 दिन ही बैंकों में ग्राहक लेनदेन कर सकेंगे।निगमीकरण के विरोध में देश भर की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के 82 हज़ार  कर्मचारी एक महीने की हड़ताल पर

उद्योग, व्यापार और बैंकिंग से जुड़े लोगों को वित्तीय कार्य 15 दिनों में ही निस्तारित करने होंगे, क्योंकि चार रविवार, एक द्वितीय और चतुर्थ शनिवार है। 11 को महाशिवरात्रि, 15 और 16 मार्च को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल, होलिका उत्सव 28 और 29 मार्च को है।28 फरवरी को बैंक हड़ताल, सेवाएं प्रभावित होने की आशंका - bank strike likely  on feb 28 may dent services

खास बात यह है कि 13 मार्च को दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार के बाद 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। अगर यह हड़ताल होती है तब 11 दिन बैंक बंद रहेंगे और सिर्फ 15 दिन ही कामकाज के लिए मिल पाएंगे। इस दौरान एटीएम के माध्यम से ही ग्राहक लेनदेन कर सकेंगे।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement

Related posts

ई-श्रम योजना में जानिये कैसे मिलता है लाभ

News Times 7

आम लोगों पर फिर से महंगाई की मार ,डीजल पेट्रोल के दामों में 25 पैसे की बढ़त

News Times 7

सरकार और किसानों के बीच 4 में से इन 2 मुद्दों पर बनी सहमति…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़