News Times 7
Other

निजी सेक्टर के HDFC बैंक के नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स की सेवा फिर से हुई खराब ,कहां है असर जानिए

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग सेवा और मोबाइल संबंधित एप्स के सेवा फिर से खराब हुई है जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, देश के निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक में एक बार फिर नेट बैंकिंग और ऐप सेवा चरमरा गई है। ढेर सारे इसके ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है।HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें! आज ही निपटा लें जरूरी काम, 3 और 4 फरवरी को  क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर नहीं मिलेगी ये सुविधा |due to scheduled maintenance  credit and debit card

प्रोसेसिंग ट्रांजेक्शन में समस्या

जानकारी के मुताबिक, आज इसके प्रोसेसिंग ट्रांजेक्शन में आज समस्या है। ग्राहक इसकी नेट बैंकिंग और ऐप सेवा को एक्सेस करने में फेल हो रहे हैं। कुछ ग्राहकों ने कहा कि इसकी UPI सेवा भी नहीं चल रही है। बैंक ने हालांकि इस तरह की किसी असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी मांगी है।

Advertisement

नवंबर में रिजर्व बैंक ने दिया था आदेश

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक की सभी डिजिटल लॉन्चिंग को रोकने का आदेश नवंबर में दिया था। इसमें नए क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं। हालांकि, यह आदेश अस्थाई था, पर अभी तक यह लागू है। दो सालों में बैंक के लिए यह तीसरा बड़ा झटका लगा है। इसी मामले में रिजर्व बैंक ने 10 लाख रुपए का जुर्माना बैंक पर लगाया था।HDFC bank, Axis, Indusind bank share price rising : बाजार में तेजी का  सिलसिला जारी, बैंकिंग सेक्टर में मजबूती - Navbharat Times

लगातार बैंक की सुविधा में रुकावट

Advertisement

आरबीआई ने कहा था कि बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पेमेंट यूटिलिटीज में लगातार कई रुकावटें आती रही हैं। यह दो साल से यह चल रहा है। 21 नवंबर को बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम में गड़बड़ी पाई गई थी। यह गड़बड़ी प्राइमरी डेटा सेंटर में पावर फेल होने के कारण हुई थी। इसी मामले में रिजर्व बैंक ने 10 लाख रुपए का जुर्माना बैंक पर लगाया था।Paisa Kamane Wala Apps 2020: Top 20 Android Apps - Scoopkeeda

डिजिटल 2.0 भी अटका

HDFC बैंक अपने डिजिटल 2.0 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें ढेर सारे डिजिटल चैनल लांच होंगे। ऐसे में RBI का आदेश बैंक के लिए बड़ा झटका है। इसके साथ ही अन्य सभी बिजनेस जनरेटिंग IT एप्लीकेशन को भी रोकने का आदेश दिया है। इसमें नए क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सोर्सिंग करने पर भी पाबंदी लगाई गई है।HDFC Bank की नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सर्विस ठप, लाखों खाताधारक परेशान,  नहीं कर पाए कैश ट्रांसफर | HDFC Bank Customers unable to access Net banking,  Mobile banking,Technical ...

Advertisement

आरबीआई ने आईटी इंफ्रा के ऑडिट के लिए की नियुक्ति

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के IT इंफ्रा के ऑडिट के लिए प्रोफेशनल ऑडिट कंपनी की नियुक्त कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में बैंक का IT प्लेटफॉर्म कई बार बंद हो गया था। जानकारी के मुताबिक, RBI ने पहले ही IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट के बाद बैंक के इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच के लिए एक थर्ड पार्टी को नियुक्त किया गया है।

हाल में कई बार बैंक की IT सेवाएं बंद हो गई थीं। इसी के बाद रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी डिजिटल सेवाओं को लांच करने पर रोक लगा दी थी। यह रोक अभी भी जारी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

News Times 7

AAP की मध्यप्रदेश में धाकड़ एंट्री ,सिंगरौली नगर निगम से महापौर का चुनाव जीत रानी अग्रवाल ने दी भाजपा कांग्रेस को पटखनी

News Times 7

इस शहर में सिर्फ 40 मिनट की होती है रात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़