News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान- गहलोत का बजट सबसे अलग, कृषि, हेल्थ और एजुकेशन पर फोकस ,कृषि बजट का होगा अलग से ऐलान

वर्ष 2021 22 का बजट आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया ,अपने बजट के भाषण में कृषि शिक्षा स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए उन्होंने कृषि के बजट का अलग से ऐलान करने की बात कही, गहलोत ने अगले साल से राज्य का कृषि बजट अलग से पेश करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, जिन 4 विधायकों (3 कांग्रेस और 1 भाजपा) की मौत हुई, उनके नाम पर उनके क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा भी गहलोत ने की है। इसमें राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज, गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे।Rajasthan Budget 2021-22 Ashok Gehlot, Top 10 Announcements Health - Rajasthan  Budget 2021-22: हर व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा, जानें  चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी ...

बजट भाषण के दौरान गहलोत ने विपक्ष की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा- मैं सात बार पानी पी चुका हूं। वसुंधरा राजे ने जब बजट पेश किया था उस वक्त एक बार भी पानी नहीं पीया था। यह बड़ी बात है। मैं पानी पी पीकर आपको कोस नहीं रहा हूं। मेरा दिल तो पक्ष-विपक्ष के लिए प्रेम से भरा है। राजे का बिना पानी पीए बोलना बड़ी बात थी। आप याद रखो या न रखो। मुझे अब तक याद है। गहलोत ने कहा- प्लीज दिल्ली को समझाओ, नफरत, गुस्से से देश नहीं चला करते।Rajasthan Budget 2019: Cm Ashok Gehlot Rajasthan Farmers - राजस्थान बजट  2019: सीएम गहलोत ने किसानों के लिए की कई बड़ी घोषणाएं, कृषक कल्याण कोष के  गठन का ऐलान | Patrika News

बजट भाषण की खास बातें..

Advertisement
  • सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी। इस पर कुल 200 करोड़ खर्च होंगे।
  • नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी। इस बस सेवा को भाजपा शासन में बंद कर दिया गया था।
  • पूर्वी राजस्थान की पीआरसीपी योजना पिछली सरकार ने बनाई थी। पीने के पानी के लिए 37 हजार करोड़ लागत की इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। रिफायनरी के बाद सबसे बड़ी परियोजना है। पीएम ने अभी तक पीआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित नहीं की। इस प्रकार की 16 अन्य परियोजनाओं को घोषित किया हुआ है। प्रदेश के साथ यह भेदभााव की श्रेणी में आता है। हम अपने संसाधनों से काम जारी रखेंगे।
  • खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी। इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे। 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • किसानों के लिए अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश होगा। किसानों के लिए ऋण माफी के संबंध में वन टाइम सेटल योजना से ऋण माफ कराए जाएंगे। किसानों को 16 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किए जाएंगे। इस योजना में 21-22 में 3 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा। इसमें कृषि पालकों व पशु पालकों को भी शामिल किया जाएगा।
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड की घोषणा- पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
  • छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी।Government Schools Will Have 'no Bag Day' On Saturday - Rajasthan Budget  2020: गहलोत का ऐलान- सरकारी स्कूलों में शनिवार को रहेगा 'नो बैग डे' |  Patrika News
  • छात्रों को शिक्षण सामग्री सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी। पाठ्यपुस्तक व स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी।
  • राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा। अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे।
  • राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। राजस्थान के प्रत्येक जिलों यानी शेष 25 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे। पब्लिक हेल्थ को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे।
  • पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी। महात्मा गांधी अस्पताल व सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे। पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे।
  • जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी। जयपुर के गणगौरी अस्पताल में भी नई विंग बनेगी। प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
  • शाहपुरा जयपुर व फतेहपुर के उपजिला अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा। अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। मेडिकल कॉलेज जोधपुर में गठिया रोग के लिए विभाग व बच्चों के लिए पीडियाट्रिक्स विभाग खोले जाएंगे। पावटा अस्पताल में बेड बढ़ाकर 300 किए जाएंगे।
  • एसएमएस कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, आंकोलॉजी विभाग खोले जाएंगे। हार्ट, लंग सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना होगी।
  • जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे। टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
  • मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर। प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा।
  • सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। राज्य के राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए योजना।
  • 40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। कोविड- 19 में डिजिटल शिक्षा- समस्त सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटटॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी। आवासीय स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टश, फ्री वाईफाई देंगे।
  • 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे। 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे। 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे।
  • 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों, अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे।Rajasthan government will develop new industrial centers for investment in  the state | राजस्थान सरकार प्रदेश में निवेश के लिए विकसित करेगी नए औद्योगिक  केंद्र | Hindi News, राजस्‍थान
  • शांति अहिंसा प्रकोष्ठ को शांति व अहिंसा निदेशालय में बदला जाएगा। सभी संभागों में विशेष योग्यजन आवासीय स्कूल खुलेंगे। जोधपुर व जयपुर में इसी तरह के दो नए महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • जोधपुर में 400 करोड़ रुपए में थिंक टैंक सेंटर खोले जाएंगे। राज्य में नए कॉलेज- पीपाड़ जोधपुर, खंडेला सीकर, कुचेरा नागौर, उदयपुरवाटी, मणिया, चीखली डूंगरपुर में खुलेंगे। कई जगह कन्या कॉलेज खोले जाएंगे। नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे।
  • भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा। इंक्यूबेशन सेंटर बनााए जाएंगे। प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीवी गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ की घोषणा। साइंस एंड स्पेस क्लब खोले जाएंगे।
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों को राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाए जाएंगे। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाएंगे। वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा। 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम। विधायक, सांसद निधि व जनता से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। राजसमंद व प्रतापगढ़ में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा। 1 लाख 20 हजार किसानों को स्प्रिंकल दिए जाएंगे।
Advertisement

Related posts

मणिपुर में हुए हिंसा को देखते ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

News Times 7

दिल्ली में 5आतंकी गिरफ्तार ISI के इशारे पर पंजाब में हो रही टारगेट किलिंग

News Times 7

8 जीबी की रैम ,108 मेगापिक्सल कैमरा वाला ,सैमसंग गैलेक्सी A73 5G हुआ लांच

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़