News Times 7
बड़ी-खबरशिक्षा

बिहार के संस्कृति मैथिली भाषा की पढ़ाई अब होगी बिहार की स्कूलों में शुरू नीतीश कुमार ने दिए संकेत

मैथिली भाषा बिहार के संस्कृति के लिए मशहूर है ,मिथिला और मिथिलांचल से जुड़ी अनेक बातें हर कोई जानता है प्रेम की भाषा और प्रेम नगरी कहे जाने वाले मिथिलांचल के बारे में ,और इससे जुड़े इन भाषाओं पर अब बिहार के स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने वाली है इस बात के संकेत राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने दिए, बिहार विधानपरिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब देने के लिए सदन में पहुंचे तब कांग्रेसी एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखी.मैथिली-भोजपुरी में स्कूली पढ़ाई के सवाल को क्यों टालती है बिहार सरकार? -  Daily Bihar | DailyHunt

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मिथिला के लोगों की लंबे समय से यह मांग रही है कि स्कूल पाठ्यक्रम में फिर से मैथिली की पढ़ाई शुरू की जाए. इसलिए उन्होंने सदन में कई बार इस मसले को उठाया भी है. कांग्रेसी एमएलसी की इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैथिली उन्हें भी प्रिय भाषा लगती है. उन्होंने कहा कि सदन में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी मौजूद हैं और ऐसे में शिक्षा विभाग कोई फैसला करता है तो वह बतौर मुख्यमंत्री उसका स्वागत करेंगे.Bahasa Maithili Indo-Arya Bahasa Inggris Hindi, yang lain, bahasa Inggris,  teks, logo png | PNGWing

मुख्यमंत्री के इस बयान का कांग्रेस ने स्वागत किया. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है और उन्हें उम्मीद है कि अब मुख्यमंत्री के आश्वासन से उनकी सालों पुरानी मांग को अमलीजामा पहना दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे न केवल उन्हें, बल्कि मिथिलांचल के लोगों को भी बहुत खुशी होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद पर जवाब देने के दौरान ही धान खरीद के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सदस्य सुबोध राय एवं सुनील सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. राजद के इन दोनों सदस्यों ने इसके बाद सदन का बहिष्कार कर दिया.Maithili Language in all School - Bihar Patna City Education News बाद में सुबोध राय ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह सदस्यों से धमकी भरी भाषा में बात करते हैं. यही नहीं सुबोध राय का यह भी आरोप था कि मुख्यमंत्री भाजपा की खीझ उनके दल के ऊपर निकालते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने राजद एमएलसी सुबोध राय के इस आरोप का खंडन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जवाब में कहा कि मैं सभी सदस्यों का सम्मान करता हूं और कोई भी सदस्य मुझ पर इस तरह का आरोप नहीं लगा सकता. राजद सदस्यों के साथ नोकझोंक का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मजाक के लहजे में उनसे कुछ बोला जिस पर राजद एमएलसी ने धमकी वाली प्रतिक्रिया दे डाली

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल का गुजरात कूच ,तिरंगा यात्रा निकाल बढ़ाई भाजपा की बेचैनी

News Times 7

साजिश की शिकार हुई आरा की 12 वर्ष की अंशु,  जलाकर मार डाला

News Times 7

पहले चरण के मतदान मे 6मंञीयो सहीत 1पूर्व मुख्यमंत्री के भाग्य का फैसला जनता के हाथो में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़