News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

रेलवे ने की 11 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

कोविड-19 के बाद रेलवे परिचालन में रेल यात्रियों का ध्यान रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत धीरे-धीरे कर रही है,अब वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए 11 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है. बता दें ये सभी ट्रेनें कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही चलाई जा रही है और यात्रियों को उनका पालन करना जरूरी होगा.Indian Railway: 9 जुलाई को रेलवे ने बंद की 4615 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 63  लाख लोगों को पहुंचाया अपने घर | Indian Railway: Last Shramik Special Train  on July 9, Railway operated

आइए आपको इन 11 ट्रेनों के बारे में डिटेल में बताते हैं-

1. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल
ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी. ट्रेन नंबर 09009 सोमवार से शुक्रवार मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे रवाना होगी. इसके बाद में 25 फरवरी को मुंबई से चलेगी और 26 फरवरी को शाम पौने चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद में यह मंगलवार और शनिवार को रात में 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट मुंबई पहुंचेगी.

Advertisement

Advertisement

2. 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल 
ये ट्रेन 25 फरवरी की शाम से 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रां से चलेगी और पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. बता दें यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी.IRCTC लाया 8,450 रुपये में वैष्णो देवी का स्पेशल टूर पैकेज, जानें सबकुछ

3. 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल
यह ट्रेन 2 मार्च से हर बुधवार को 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी औऱ सुबह पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. इसके बाद महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी.

4. 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 
यह ट्रेन 27 फरवरी से हर रविवार को चलेगी. रात में साढ़े 11 बजे यह ट्रेन इंदौर से चलेगी और अगले दिन दोपहर में 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. वहीं, गांधीधाम से ये ट्रेन हर सोमवार को चलेगी.

Advertisement

5. 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल (डेली)
यह ट्रेन 1 मार्च से रोज शाम को 6 बजे इंदौर से चलेगी और उसी दिन रात 8 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी. वापसी में यह सुबह 8 बजे उज्जैन से चलेगी और सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंच जाएगी.

6. 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल
यह ट्रेन 2 मार्च से हर दिन सुबह 7 बजे उज्जैन से चलेगी और उसी दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नागदा पहुंच जाएगी. इसके अलावा वापसी में यह शाम 6 बजे नागदा से चलेगी और शाम 7 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम  टेबल - indian railways puja special trains list time shedule East Central  Railway festival special trains TSTB - AajTak

7. 09554/09553 उज्जैन-नागदा स्पेशल 
यह ट्रेन 1 मार्च रोज रात को 8 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन से चलेगी और रात 10 बजकर 10 मिनट पर नागदा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह रात 11 बजकर 35 मिनट पर नागदा से चलेगी और अगले दिन तड़के 1 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.

Advertisement

8. 09341/09342 नागदा-बीना स्पेशल 
यह ट्रेन 2 मार्च से सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर नागदा से चलेगी और रात 10 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से यह सुबह 7 बजे चलेगी और शाम साढ़े 5 बजे नागदा पहुंचेगी.

9. 09545/09546 रतलाम-नागदा स्पेशल 
यह ट्रेन रोज सुबह दस बजे रतलाम से चलेगी और सुबह 11 बजे नागदा पहुंचेगी. नागदा से यह रोज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और सुबह साढ़े नौ बजे रतलाम पहुंचेगी.Passenger trains will run from May 12 booking can be done By only IRCTC  from May 11 Railway Ministry said

10. 09528/09527 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल 
यह ट्रेन हर रोज सुबह 5 बजे भावनगर से चलेगी और सुबह नौ बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह शाम साढ़े 6 बजे सुरेंद्रनगर से चलेगी और रात 11 बजे भावनगर पहुंचेगी.

Advertisement

11. 09534/09533 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल
यह ट्रेन 1 मार्च से रोज दोपहर बाद 2 बजे भावनगर से खुलेगी और शाम 6 बजकर 5 मिनट पर सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. सुरेंद्रनगर से यह सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद डेढ़ बजे भावनगर पहुंचेगी.

Advertisement

Related posts

वाराणसी -स्मार्ट फोन और मोबाइल एसेसरीज की खरीदारी पर नींबू फ्री और फ्री पेट्रोल का ऑफर ,जानिए कहा मिलेगा

News Times 7

उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन पर बांध पर पीएम मोदी से पहले सपाइयों ने काटा फीता

News Times 7

केजरीवाल सरकार करेंगे भाग्य लक्ष्मी पूजा का आयोजन, पटाखे न चलाने की अपील की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़