News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तमिलनाडु में राजनीतिक पोंगल, राहुल और नड्डा पहुंचे सियासी पारा तेज करने

तमिलनाडु में पोंगल के पर्व को सियासत में बदलने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चेन्नई पहुंचे , तो वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी तमिलनाडु पहुंचकर बड़ा सियासी संकेत दे चुके हैं , क्योंकि इसी साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए तमाम राजनीतिक दल लोगों को प्रभावित करने के उद्देश्य से कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते ,और हर कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा रहे हैंनिजी कंपनियों को बैंक खोलने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने समझाई  'क्रोनोलॉजी', कहा- सूट बूट की सरकार - Loktantra Kisan

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम चेन्नई पहुंचे, वे यहां पोंगल पर आयोजित एक कार्यक्रम में  शरीक होंगे। इस साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का एक ही दिन व त्योहार के मौके पर यहां पहुंचना भावी सियासी बिसात का संकेत दे रहा है।

नड्डा शाम को चेन्नई  पहुंचे, वे यहां भाजपा के पोंगल कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। बता दें, जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं है। यही वजह है कि जनता को लुभाने के लिए सभी दल त्योहार के मौके पर वादों से लेकर तमाम तरह के तोहफों की बारिश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। bjp chief jp nadda shares rahul gandhi old video updates mhyd | जेपी नड्डा  का राहुल गांधी पर हमला, वीडियो शेयर कर लिखा- क्या जादू हो रहा है, अब आपका  पाखंड नही

Advertisement

राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। वहीं एआईएडीएमके की समर्थक भाजपा भी इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तिरुवलूर पहुंचेंगे और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे और उन्होंने जलीकट्टू का खेल देखा। इस खेल का आयोजन किसानों द्वारा किया जाता है।

जल्लीकट्टू देखने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिल संस्कृति, इतिहास देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

Buxar-सिंघनपुरा पीएनबी बैंक की शाखा में लूट की बड़ी वारदात , हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख से ज्यादा लूटे

News Times 7

तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने जा रहे ‘आप’ सांसद संजय सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में

News Times 7

पुरी में हुई जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव की शुरुआत,1 से 12 जुलाई तक चलने वाली रथयात्रा उत्सव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़