उड़ीसा के पूरी में जगन्नाथ मंदिर के द्वार आम जनमानस के लिए खुल जाएगा यह घोषणा जगरनाथ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया जहां 3 जनवरी से श्रद्धालु सीधे भगवान के दर्शन कर पाएंगे, कोरोना को लेकर तकरीबन 9 महीने से बंद रहने के बाद भगवान जगरनाथ के द्वारा भक्तों के लिए खुलेंगे!
लेकिन लोग 5 जनवरी से ही यहां भगवान के दर्शन कर पाएंगे. अधिकारियों ने बताया, कि सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सुबह 7 बजे मंदिर के द्वार खोले गए. इस दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन किया गया. उन्होंने बताया, कि वैश्विक महामारी के कारण मंदिर मध्य मार्च से बंद था. 12वीं शताब्दी के भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के मंदिर के द्वार इतिहास में पहली बार भक्तों के लिए बंद किए गए थे. पुरी के कलेक्टर बलवंत सिंह ने पत्रकारों को बताया, कि पहले 3 दिन 23,24 और 25 दिसम्बर को केवल सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों को दर्शन करने की अनुमति होगी.