यस बैंक की आर्थिक सेहत धीरे-धीरे सुधर रही है. इस साल की शुरुआत से आर्थिक संकट का सामने कर रहे यस बैंक को आरबीआई की निगरानी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने संभालने का काम किया है. अब बैंक अपने कारोबार को विस्तार देने में जुटा है. पिछले कुछ दिन में यस बैंक से जुड़ी कई अच्छी खबरें आई हैं.

फिलहाल यस बैंक का मार्केट कैप करीब 33,300 करोड़ रुपये है. ऐसे में यस बैंक के लार्ज कैप कैटेगरी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. शेयर बाजार में मार्केट कैप के मामले में यस बैंक 88वें नंबर पर है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) 5 जनवरी 2021 को स्टॉक्स के कैटेगरी की फ्रेश लिस्ट जारी करेगी.सोमवार से यस बैंक के सर्किट फिल्टर बदल जाएंगे. NSE ने कुल 302 शेयरों के सर्किट फिल्टर बदल दिए हैं. अब यस बैंक के शेयरों में सोमवार से 10 फीसदी सर्किट फिल्टर लागू हो जाएंगे. पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.