News Times 7
बड़ी-खबरमनोरंजन

किसानों का समर्थन करते Sonu Sood ने की ये बड़ी बात

देश में जारी किसान आंदोलन  इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. हर किसी का ध्यान इस आंदोलन पर ही है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद  ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने पहले भी किसानों के पक्ष में कई बार आवाज बुलंद की है.

इस बार सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा कि किसान हैं तो हम हैं. उनके इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. सोनू के इस कदम पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई ट्विटर यूजर्स हमेशा की तरह उनसे मदद मांग रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले 5 दिसंबर 2020 को भी सोनू सूद (Sonu Sood) ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं है. सोनू सूद की इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके अलावा 3 दिसंबर 2020 को सोनू सूद ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसान हैं हिंदुस्तान. सोनू से पहले भी कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) भी पंजाब से आते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की. अभी भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है.

किसान आंदोलन इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आंदोलन तेज किया जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी आने वाले और मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

हार्दिक पंड्या का मानना, उनमें दबाव झेलने की क्षमता हुई विकसित

News Times 7

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छतीसगढ़ मे चुनावी रैली को किया संबोधित, साधा कांग्रेस पर निशाना

News Times 7

टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट और रोहित के लिए हो सकते हैं दरवाजे बंद , मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़