News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा ,देव दीपावली महोत्सव में योगी और मोदी रहेंगे साथ

पीएम मोदी आज अपने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में दौरा करने वाले हैं! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनका स्वागत करते हैं नजर आएंगे मालूम हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा बहुत ही अहम है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के हंडिया राजातालाब खंड का 6 लेन सॉरी चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो प्रयागराज और वाराणसी को आपस में जोड़ती है स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना1 यानी दिल्ली कोलकाता कॉरिडोर का भी प्रमुख भाग है आज वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर शाम के वक्त में देव दीपावली के आयोजन में भी भाग लेंगे इस दौरे को अहम मानते हुए पूरा प्रशासन और वाराणसी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा !

पूर्व में प्रयागराज से वाराणसी के बीच यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। अब प्रयागराज से वाराणसी की यात्रा में मात्र डेढ़ घंटे लगेगा। इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपये है। मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम परियोजना स्थल का जायजा लेंगे और राजघाट में आयोजित ‘देव दीपावली’ महोत्सव में शामिल होंगे। वह सारनाथ पुरातत्व परिसर पहुंचकर लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में देव दीपावली की अनुपम छटा निहारने के लिए एक घंटे से ज्यादा समय गंगा में जल विहार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जामुराद की जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर से राजघाट पहुंचेंगे और यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सफर नाव से करेंगे। कॉरिडोर के निरीक्षण के बाद वह नाव से वापस राजघाट जाएंगे और वहां से संत रविदास घाट तक देव दीपावली की छटा निहारेंगे।

प्रधानमंत्री के कंधे पर सजेगा दस्तकारी हुनर का अंगवस्त्रम
देश-दुनिया में विख्यात देव दीपावली पर काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीया-बाती उकेरा हुआ दस्तकारी हुनर से तैयार खास अंगवस्त्रम भेंट किया जाएगा। एक तरफ देव-दीपावली से जुड़े हुए दीया-बाती तो दूसरी ओर प्रकाश पर्व भी उकेरा गया है। युवा शिल्पियों की ख्वाहिश है कि देव-दीपावली पर प्रधानमंत्री का स्वागत इसी अंगवस्त्रम के साथ स्वागत किया जाए।

Advertisement

पद्मश्री व जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि लोहता की युवा शिल्पी आफरीन और यास्मीन ने अपने हुनर से रेशम के धागों को प्रयोग करते हुए 22 इंच और 72 इंच के साइज का यह पांच दीपक-बाती और देव दिपावली प्रकाश पर्व लिखा अंगवस्त्र 6 दिन की निरंतर मेहनत के साथ तैयार किया है। इसे जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। महिला शिल्पियों का कहना है कि प्रधानमंत्री जब हम लोगों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो हमें भी उत्साह के साथ उनका अभिनंदन अपने हुनर के साथ करना चाहिए।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना ,दो घंटों तक बंद रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग सहित अन्य सेवाएं,जानिये कब

News Times 7

भारतीय सेना के भर्ती के नियमों में बदलाव पर बक्सर में ट्रेन पर पथराव

News Times 7

भारत के फिरकी गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने अपने मंगेतर धनश्री के संग रचाई शादी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़