नौसेना अधिकारियों के अनुसार गुरुवार की शाम 5:00 बजे अरब सागर में MIG 29 K परीक्षक विमान समुंद्र में परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक पायलट मिला पर दूसरे की खोज जारी है यह जानकारी भारतीय नौसेना द्वारा साझा की गई नौसेना ने लापता पायलट का पता लगाने के लिए निगरानी विमान और जहाज तैनात किए हैं घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं भारतीय नौसेना ने कहा है कि कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है वह गुरुवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानMIG 29 K में सवार थे अचानक हुए इस घटना से सभी अधिकारी क्षुब्ध है और पायलट की हर पल की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है!
Advertisement