News Times 7
क्राइमबड़ी-खबर

ड्रग्स केस के जांच में दीपिका- रिया से होते हुए अब भारती पर आई आंच

ड्रग्स केस में एनसीबी का श‍िकंजा बॉलीवुड और टीवी जगत की दुनिया में कसता ही जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसी. रिया के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम एक बाद एक आता गया. अब ड्रग्स मामले में कॉमेड‍ियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया के नाम ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानें अब तक इस मामले में कौन-कौन से स्टार्स एनसीबी के टारगेट में आए. इस मामले में सबसे पहला नाम रिया चक्रवर्ती का आया था. रिया ने शुरुआत में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था, पर बाद में उन्होंने हामी भरी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ड्रग्स केस में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण का नाम आने से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था. दीप‍िका और उनकी पूर्व मैनेजर कर‍िश्मा प्रकाश के साथ व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स लेने की बात कोड वर्ड में सामने आई थी. इसके बाद उन्हें एनसीबी ने समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया गया. हालांकि बाद में दीप‍िका ने उन कोड वर्ड्स के बारे में ड्रग्स से हटकर खुलासा किया जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

सुशांत केस के ड्रग्स एंगल में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था. रिपोर्ट्स थीं कि सुशांत के फार्महाउस पर होने वाली पार्टी में श्रद्धा भी शामिल थीं. इस पार्टी में ड्रग्स का सेवन भी किया जाता था. ऐसे में एनसीबी ने श्रद्धा से पूछताछ की थी. श्रद्धा ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था.ताजा नाम कॉमेड‍ियन भारती सिंह का है. शन‍िवार को भारती और उनके पति हर्ष के घर छापेमारी की गई थी जहां से एनसीबी को गांजा मिला था. इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ में भारती ने ड्रग्स सेवन की बात कबूली थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

2 बार प्यार किया दोनों बार की शादी फिर भी 58 साल की उम्र में अकेले जिंदगी जी रहे हैं आमिर खान

News Times 7

भाजपा के शहजाद पूनावाला की शिकायत पर आप प्रवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज, लगाया सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप

News Times 7

जम्‍मू-कश्‍मीर- LoC के समीप मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, AK-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़