News Times 7
कोरोना

दिल्ली सरकार ने 5 दिनों में कोरोना के लिए 411 नए आईसीयू बेड्स तैयार करवाए

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईसीयू बेड्स की कमी की समस्या से निपटने के लिये दिल्ली सरकार ने बीते 5 दिनों में राजधानी में कोरोना के 411 नए आईसीयू बेड्स तैयार किये हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक 17 नवम्बर को 29 बेड, 18 नवम्बर को 100 बेड, 19 नवम्बर को 76 बेड और आज 21 नवम्बर को 206 बेड जोड़े गये हैं.

ये आईसीयू बेड्स केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों के अस्पतालों में जोड़े गये हैं. प्राइवेट अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड्स रिज़र्व करने के आदेश के बाद कई प्राइवेट अस्पतालों में भी आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई गई है.

हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड्स बढ़ाये जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाने से संबंधित आदेश भी जारी किया गया था.

CM अरविंद केजरीवाल ने एक निजी सम्मेलन में कहा, ‘‘पूरी दुनिया और दिल्ली सरकार बेसब्री से टीके का इंतजार कर रही है, अनुमान है कि वितरण योजना केंद्र सरकार तैयार करेगी. अगर वे हमसे सुझाव मांगते हैं, तो जब लोगों के टीकाकरण की बात आती है तो वीआईपी अथवा गैर-वीआईपी श्रेणियां नहीं होनी चाहिए. सभी समान हैं और सभी का जीवन महत्वपूर्ण है.”
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना ने तोडे अबतक के सारे रिकॉर्ड 24घंटे मे 4.12लाख के आकडें पार 3980 की गयी जान

News Times 7

तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य व्यवस्था से मरहूम ,एक गांव मे 30दिनो मे 17की मौत

News Times 7

24 घंटे में सामने आए 61,408 नए COVID-19 केस, 836 की मौत, मामले 31 लाख के पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़