देश में लव जिहाद को लेकर के जो कानून बनाने की मांग भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में की जा रही है इस पर कुछ पार्टियों के द्वारा इसे देश को विभाजित करने की नीति करार दी जा रही है अगर देखा जाए तो लव जिहाद को लेकर के भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने अपना सख्त रुख अपनाया है उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश कर्नाटका समेत कई राज्य जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वहां पर राज्य सरकारों के द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज हो चुकी है जिन राज्यों में बीजेपी की सत्ता नहीं है या वह घटक दलों के द्वारा सरकार बनाने में कामयाब हैं वहां पर लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग की जा रही है यह वाक्य राजस्थान में लव जिहाद को लेकर जब तूल पकड़ा तो बीजेपी ने लव जिहाद पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बनाना शुरू किया , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लव जिहाद पर भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने जैसा निर्मित शब्द कहा शादी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरीके से असंवैधानिक है इन बातों को करना या लव जिहाद पर कानून बनाना कतई सही नहीं है यह हर आदमी के अपने स्वतंत्रता का एक अधिकार है लव जिहाद में या किसी की शादी राज्य की दया पर अटकी होगी, विवाह एक स्वतंत्र निर्णय होता है एक व्यक्तिगत निर्णय होता है उस पर अंकुश लगाना या किसी सरकार के द्वारा उसका निर्णय देना यह गलत है यह उस व्यक्ति के व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा है अगर यह कानून पूरे देश में लागू होता है तो इस कानून को यह देश कभी मान्य नहीं करेगा
यह कानून कोर्ट में नहीं टिकेगा सीएम गहलोत ने कहा कि लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है राष्ट्र में ऐसा वातावरण बनना चाहिए जहां व्यक्तिगत स्वतंत्रता हो व्यक्तिगत आजादी हो
सीएम अशोक गहलोत के बयान पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह बयान शर्मनाक है. भारत विश्व का पुरातन सनातन देश है, जहां विवाह एक नैसर्गिक संस्कार है, लव जिहाद इस्लामिक आतंकवाद का घोषित एजेंडा है,विश्वास नहीं होता वोट बैंक की राजनीति के लिए आप इतना गिर जाओगे, कांग्रेस की दुर्दशा से विचलित होकर मानसिक संतुलन यूं गड़बड़ होना स्वाभाविक ही है.