News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हैदराबाद के सुल्तान ओवैसी ने सीमांचल में लगाई सेंध

चुनाव के नतिजो ने बिहार मे राजनीति करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों को चौकां दिया ! हैदराबाद के सुल्तान ने सिमांचल मे न जाने कितनो के सपनो मे सेंध लगा दिया, बिहार विधानसभा मे असरूद्दीन ओवैसी की पार्टी पहली बार चुनाव मे इतनी बडी जीत दर्ज की सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले आते हैं, जहां कुल 24 विधानसभा सीट हैं. इनमें से आधी से भी ज्यादा सीटों पर मुसलमानों की आबादी ज्यादा है. इस इलाके में महागठबंधन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने नुकसान पहुंचाया है. सीमांचल में ओवैसी की पार्टी को पांच सीटों- जोकीहाट, आमौर, बाइसी, बहादुरगंज और कोचाधमन पर जीत मिली है. अगर एनडीए की बात करें तो किशनगंज में एक भी सीट नहीं मिली है जबकि पूर्णिया, अररिया और कटिहार में क्रमश: चार-चार सीटों पर जीत हासिल की है. महागठबंधन को किशनगंज में 2,  पूर्णिया में एक, अररिया में एक और कटिहार में तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.!

चुनाव नतीजे आने से पहले राजनीतिक विश्लेषक ये मान रहे थे कि सीमांचल के मुसलमान मतदाता ओवैसी की पार्टी के बजाए धर्मनिरपेक्ष छवि रखने वाली महागठबंधन की पार्टियों को तरजीह देंगे. हालांकि, इसके उलट लोगों ने ओवैसी पर भरोसा दिखाया है. सीमांचल की कई ऐसी सीटें हैं जहां ओवैसी की एआईएमआईएम ने महागठबंधन के उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ा है.

पूर्णिया, कटिहार या अररिया की कुछ ऐसी भी सीटें हैं जहां, महागठबंधन और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर नजदीकी है. सीधे शब्दों में कहें तो ओवैसी ने पांच सीटें जीतकर तेजस्वी यादव को 11 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है. अगर ओवैसी बिहार चुनाव में मैदान में नहीं उतरते, तो शायद तेजस्वी अपना सपना पूरा होते देखने की स्थिति में पहुंच सकते थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बनाएगी ‘गौकैबिनेट’, ये पांच विभाग होंगे शामिल…

News Times 7

दुमकावासियों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, 24 जनवरी से दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर होगी रवाना

News Times 7

हैदराबाद हादसे में जिन्दा जले बिहार के 11 मजदूरों का शव आज पटना पंहुचा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़