बुधवार को हैदराबाद के बोयागुड़ इलाके में कबाड़ गोदाम में आग लगने की वजह से बिहार के 11 मजदूर जिंदा जल गए थे. उन 11 मजदूरों में से 6 मजदूरों के शव को गुरुवार को हैदराबाद से विमान से पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जिला प्रसाशन के द्वारा एम्बुलेंस से सभी शवों को उनके घर भेजा गया. गुरुवार को जिन मजदूरों के शव पटना आये उनमें से 4 सारण और 2 कटिहार के हैं
जिला प्रसाशन द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से उनके शवों को घर तक भेजा गया. कटिहार से पटना पहुंचे मजदूर के परिजन मनीष महलदार ने बताया कि उनके परिवार के दो लोग वहां थे जो पिछले 4 -5 सालों से काम कर रहे थे. उनको सूचना मिली कि आग लगने के कारण उनके परिजन की मौत हो गयी है. परिजन मनीष ने यह भी बताया कि वहां की सरकार के द्वारा ही पटना भेजने का बंदोबस्त किया गया था और वहीं पर पोस्टमार्टम भी कराया गया था
मृतक के परिजन मनीष ने यह भी कहा कि अभी कुछ सहायता राशि नहीं मिली है. सरकार कुछ सहायता राशि दे जिससे उनका भला हो सकेगा. कटिहार के एम्बुलेंस चालक ने यह बताया कि जिला प्रसाशन के द्वारा मजदूरों के शव को भेजा जा रहा है जिनमें दो कटिहार के और चार छपरा के हैं. मालूम हो कि बुधवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में बिहार के छपरा जिले के सबसे अधिक आठ मजदूर मरे थे.