News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

हैदराबाद हादसे में जिन्दा जले बिहार के 11 मजदूरों का शव आज पटना पंहुचा

बुधवार को हैदराबाद के बोयागुड़ इलाके में कबाड़ गोदाम में आग लगने की वजह से बिहार के 11 मजदूर जिंदा जल गए थे. उन 11 मजदूरों में से 6 मजदूरों के शव को गुरुवार को हैदराबाद से विमान से पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जिला प्रसाशन के द्वारा एम्बुलेंस से सभी शवों को उनके घर भेजा गया. गुरुवार को जिन मजदूरों के शव पटना आये उनमें से 4 सारण और 2 कटिहार के हैंWorkers from Bihar stopped from Hyderabad - हैदराबाद से आए बिहार के मजदूरों  को रोका

जिला प्रसाशन द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से उनके शवों को घर तक भेजा गया. कटिहार से पटना पहुंचे मजदूर के परिजन मनीष महलदार ने बताया कि उनके परिवार के दो लोग वहां थे जो पिछले 4 -5 सालों से काम कर रहे थे. उनको सूचना मिली कि आग लगने के कारण उनके परिजन की मौत हो गयी है. परिजन मनीष ने यह भी बताया कि वहां की सरकार के द्वारा ही पटना भेजने का बंदोबस्त किया गया था और वहीं पर पोस्टमार्टम भी कराया गया थाTelangana Fire, Bhoiguda Fire Accident Many People Killed Alive In Hyderabad  Fire Scrap Godown - हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण  आग, बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले, एक

मृतक के परिजन मनीष ने यह भी कहा कि अभी कुछ सहायता राशि नहीं मिली है. सरकार कुछ सहायता राशि दे जिससे उनका भला हो सकेगा. कटिहार के एम्बुलेंस चालक ने यह बताया कि जिला प्रसाशन के द्वारा मजदूरों के शव को भेजा जा रहा है जिनमें दो कटिहार के और चार छपरा के हैं. मालूम हो कि बुधवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में बिहार के छपरा जिले के सबसे अधिक आठ मजदूर मरे थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तीन वकीलों को कड़ी लगाई फटकार, यह स्वीकार्य नहीं, लाइसेंस रद्द कर देंगे

News Times 7

हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं देश में हालात -संक्रमण का नया रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर देश में 1 लाख 31 हजार 878 लोग संक्रमित

News Times 7

सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर सेना बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़