मुंगेर मे थाने को किया लोगो ने आग के हवाले
भोजपुरी सिनेस्टार खेसारी लाल यादव के विधायकी के चुनाव गाने ने चुनावी मौसम मे रंग जमा दिया है, हर जुबान पर अभी खेसारी के चर्चे है बिहार में चुनावी मौहाल है और आज बिहार विधानसभा चुनावके पहले चरण ते तहत मतदान भी हुआ. इसी मौके पर खेसारी लाल यादव ने एक गाना बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है. खेसारी के इस गाने का नाम ‘विधायकी के चुनाव’ है.
खेसारी लाल यादव द्वारा बिहार चुनाव पर बनाया गया गाना ‘विधायकी के चुनाव’यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक दिन पहले ही यह भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है.
सुञो के हवाले से
दुर्गा पूजा के विसर्जन का बवाल अभी मुंगेर मे थमा नही, लोगो का गुस्सा सातवे आसमान पर है, लोगो का आरोप है की प्रशासन की गोली से वहां एक व्यक्ति की जान गयी,, गुस्साई भीड का बवाल बढते देख अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया पर असफल रहे, प्रशासन पर सख्त तेवर दिखाते वहां के लोगो का कहना है की की सिटी एसपी लिपी सिंह सत्ता के हनक और अपनी पुलिसिया रोब दिखा रही है, मुंगेर की जनता प्रशासन से भयभीत है लेकीन इतना भी नही की हमारी आस्था को प्रशासन चोट पहुचा दे और हम देखते रहे, गुस्साए लोगो के अनेक आरोप है गुस्साई भींड ने थाने को आग के हवाले कर दिया है, पुरे शहर को पुलिस छावनी मे तब्दील करने की कवायद हैं !