News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मोदी सरकार की नीतियों के चलते करोड़ों नौकरियां गई, GDP में ऐतिहासिक गिरावट-राहुल गांधी

देश के बेरोजगारों और गरीबों को प्रति माह 6000 रुपये नकद देने की मांग की गई है. साथ ही केंद्र सरकार में 10 लाख से अधिक खाली पड़े पदों को भरने की मांग भी की है.Corona Lockdown GDP Economy Rahul Gandhi on Narendra Modi Govt

नई दिल्ली: लॉकडाउन, बेरोजगारी और सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से करोड़ों लोगों की नौकरियां गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है. इस सरकार ने भारत के युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है. आइए सरकार उनकी आवाज को सुनाएं.

राहुल गांधी ने #SpeakUpForJobs के तहत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कहा गया है, “कोरोना महामारी में बिना सोचे समझें किए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. छोटे मध्यम व्यापार तबाह हो चुके हैं.”

 

Advertisement

प्रति माह नकद 6000 रुपये देने की मांग
वीडियो में देश के बेरोजगारों और गरीबों को प्रति माह 6000 रुपये नकद देने की मांग की गई है. वीडियो में कहा, “देश के लोगों की ओर से हम सहायता की मांग करते हैं. केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं और गरीब परिवारों को तुरंत न्याय दें. तुरंत न्याय यानी कि 12 महीने के लिए प्रति माह नकद 6000 रुपये दे.”

Advertisement

साथ ही केंद्र सरकार में खाली पड़े पदों को भरने की मांग भी की है. वीडियो में कहा गया, “सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण और नौकरियों में कटौती करना बंद करें. केंद्र सरकार के 10 लाख से अधिक खाली पड़े पदों को भरें. भाजपा सरकार को रोजगारों के अवसरों को बढ़ाने के लिए अपनी नीतियों में संशोधन करना चाहिए. लघु और मध्यम उद्दोगों का समर्थन करना चाहिए. Speak Up For Jobs अभियान से जुड़िए. सभी अपनी राय सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव होकर या वीडियो के जरिए शेयर करें.”

Advertisement

Related posts

नीतीश सरकार वसूलेगी पानी पर टैक्स 5 श्रेणियों में होगी वसूली; जानें कब से होगी वसूली

News Times 7

अगर होती थोडी़ असावधानी तो धमाके से दहल उठता पोलैंड ,विश्व युद्ध का बम मिलने से हड़कंप, 14 हजार लोगों को खाली करना पड़ा घर

News Times 7

शपथ लेते ही एजेंसियों का दुरुपयोग रोक दूंगा – यशवंत सिन्हा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़