News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग का नाम लेकर कांग्रेस ने बढ़ाई राजद की टेंसन

पटना. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत लगातार गर्माती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पहले ही अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर माले और कांग्रेस की नाराजगी बढ़ा दी है. मगर अब कांग्रेस ने नया दांव चल कर इस लड़ाई को दिलचस्प मोड़ पर ला दिया है. पार्टी के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने दावा करते हुए कहा कि दूसरे दलों के 15 से 16 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. कांग्रेस विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कोई कोशिश नहीं करेगी, मगर अगर विधायक अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग करते हैं तो यह लोकतांत्रिक अधिकार है. ऐसे समय में कांग्रेस अलग उम्मीदवार खड़े करेगी. कांग्रेस का एक विधायक चुनकर विधान परिषद में जा जकता है.Bihar Congress demand rajya sabha mlc seat from rjd | बिहार: राज्यसभा चुनाव  से पहले कांग्रेस ने बढ़ाई राजद की 'टेंशन', साथ देने के लिए रखी ये शर्त |  Hindi News, Bihar

कांग्रेस ने दावा करते हुए एक उम्मीदवार उतारने की बात कर भले ही सियासत गर्मा दिया हो, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर जीत के लिए जरूरी 31 विधायकों का समर्थन कहां से आएगा. दरअसल विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 है. विधान परिषद चुनाव में एक सीट पर जीत के लिए उसे 31 विधायकों की जरूरत होगी. ऐसे में शेष 12 विधायकों की जरूरत कांग्रेस को होगी. आरजेडी के तीन उम्मीदवार उतारने के बाद माले और कांग्रेस में इस बात को लेकर नाराजगी है कि आरजेडी ने सहयोगी दलों की राय लिए बिना अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये.bihar vidhan parishad chunav rjd congress again increasing tension over  seats talks continue in nda as well - बिहार विधान परिषद चुनाव: सीटों को  लेकर राजद-कांग्रेस में फिर बढ़ रही तल्खी, एनडीए में भी वार्ता का दौर जारी

हालांकि माले ने आरजेडी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होकर एकजुटता साबित करने का प्रयास किया है. ऐसे में आरजेडी के तीसरे उम्मीदवार की जीत का दावा ज्यादा पुख्ता हो जाता है. वहीं, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और AIMIM के भरोसे मैदान में अपना उम्मीदवार उतारने का दांव खेलना चाहती है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के एनडीए गठबंधन में घुटन महसूस करने वाले बयान से कांग्रेस को उम्मीद जगी है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस की उम्मीद हकीकत में बदलती है या फिर उसके दावे हवा-हवाई ही साबित होते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के समस्तीपुर में ननद के प्यार में पागल हुई भाभी, आपस में रचा लिया ब्याह

News Times 7

नाम बदलने में माहिर भाजपा ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग

News Times 7

मेरठ में सपा-रालोद की रैली में बोले अखिलेश -किसानों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा, डूबेगा भाजपा का सूरज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़