बिहार चुनाव को लेकर RJD की मांग, कोरोना में वोटर्स का कराया जाए बीमा
- कोरोना काल में बिहार चुनाव को लेकर आयोग से जारी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव की आरजेडी ने मतदाताओं के लिए बीमा कवर की मांग की है.
Advertisement
बिहार चुनाव को लेकर RJD की मांग, कोरोना में वोटर्स का कराया जाए बीमा
पटना. कोरोना महामारी के बीच बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वोटर्स के लिए बीमा कवरेज की मांग की है. तेजस्वी यादव की आरजेडी की मांग है कि चुनाव के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मतदाताओं को बीमा कवरेज दी जाए. साथ ही चुनाव का विरोध कर रही आरजेडी ने यहा भी कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस में कई चीजों में स्पष्टीकरण की जरूरत है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि वोटर्स को बीमा कवर हर हाल में देना चाहिए क्योंकि चुनाव में वे ही मुख्य हैं. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग गाइडलाइंस पर स्पष्टीकरण नहीं देता तो संभावना है कि 30 से 32 प्रतिशत वोटिंग कम हो जाए.