News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 26 छक्के जड़े, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग स्टार हैं. बाएं हाथ का यह ओपनर इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज में रनों के अंबार लगाने वाले यशस्वी ने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. उन्होंने अर्धशतकीय पारी में एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ डाले. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. यशस्वी ने 9वें टेस्ट में अपने 1000 रन भी पूरे किए. यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं जबकि पारी के हिसाब से वह दूसरे नंबर पर हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में 26 छक्के हो गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक टेस्ट सीरीज में 25 छक्के जड़े थे जो किसी भारतीय का किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक था. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 22 छक्के जड़ चुके हैं जबकि दिग्गज कपिल देव और विकेटकीपर ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में 21-21 छक्के उड़ा चुके हैं. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस कारनामे को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जानिए क्या कहती हैं आज के दिन की आपकी राशि?

News Times 7

तेजस्वी ने सेल्फी ले रहे समर्थक को पिछे ढकेल दिया – वीडीयो हो रहा वायरल

News Times 7

मीडिया पर भड़के जस्टिस काटजू, बोले- 2 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई और हम सुशांत में व्यस्त हैं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़