News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भजन गाते-गाते मह‍िला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, ग‍िटार बजाता रहा पत‍ि, कहा-बिल्‍कुल भी नहीं हुआ दर्द

प्रेग्‍नेंसी जितना खूबसूरत एहसास है, लेबर पेन की कल्‍पना करना उतना ही मुश्क‍िल. इतना असहनीय दर्द होता है कि कोई भी मह‍िला उसे झेलना नहीं चाहेगी. लेकिन सिएटल में रहने वाली बिफी हेल को तो दर्द ही नहीं हुआ. प्रसव का उनका तरीका जान जाएंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बिफी को जब लेबर पेन शुरू हुआ तो वे 5 घंटे तक भजन और पसंदीदा गाने गाती रहीं. पत‍ि ग‍िटार बजाते रहे और दोनों एक खूबसूरत एहसास के साथ बच्‍चे को इस दुनिया में लाए. बिफी का दावा है कि भजन गाने की वजह से ध्‍यान बंट गया और दर्द नहीं हुआ

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय बिफी हेल ​​और उनके पति ब्रैंडन ने अपनी कहानी दुनिया से साझा की है. बिफी ने कहा, हम प्राकृतिक रूप से घर पर ही बच्‍चे को जन्म देना चाहते थे. लेकिन प्रेग्‍नेंसी के 42वें हफ्ते में दिक्‍कत शुरू हो गई. पेट में काफी दर्द हो रहा था. हम अस्‍पताल भागे, मगर कुछ ही घंटों में फ‍िर अस्‍पताल आ गए. मुझे सुइयों से डर लगता है. इसल‍िए घर पर प्रसव के ल‍िए एक नर्स हमने रख ली. जब लेबर पेन शुरू हुआ तो नर्स ने अस्‍पताल जाने की सलाह दी. लेकिन मैंने घर पर ही रहना तय किया

मेरा दर्द कम होने लगा
बिफी ने कहा, दर्द काफी हो रहा था, तभी मुझे आइड‍िया सूझा. मैंने अपने पत‍ि को कहा- आप ग‍िटार बजाओ और मैं गाना गाती हूं. मैंने ढेर सारे भजन और पसंदीदा गाने गाए. आप यकीन नहीं करेंगे. जैसे जैसे वक्‍त बीतता गया, मेरा दर्द कम होने लगा. 5 घंटे तक हम गाने गुनगुनाते रहे. हमारी नर्स भी हमारे साथ शामिल हो गई. हमने प्लैनेटशेकर्स का “ब्यूटीफुल सेवियर” और शेरिल क्रो का 1993 का हिट “स्ट्रॉन्ग इनफ” गाया. मैं कोश‍िश कर रही थी क‍ि मैं बच्‍चे के जन्‍म को भुलाया जाए. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि मुझे दर्द बिल्‍कुल कम हो गया

Advertisement

आधे घंटे पहले मैं असमर्थ हो गई
अनुभव बताते हुए बिफी ने कहा, बच्‍चे के जन्‍म से सिर्फ आधे घंटे पहले मैं असमर्थ हो गई. तब मेरे पत‍ि ने गाकर सुनाया और एक पल ऐसा भी आया जब बच्‍चा मेरी हाथ में था. बेटे जैक का जन्‍म रात 8:20 बजे हुआ. उसका वजन ठीक 7 पाउंड था. जन्‍म के बाद हमने उसके ल‍िए डिज्‍नी गाने गाए. ऐसा लग रहा था कि जैसे वह धुन सुनकर काफी खुश है. ब‍िफी ने कहा-मेरे दोनों बच्‍चों को संगीत बेहद पसंद है. आप एक अच्छे गायक हैं या नहीं, यह फर्क नहीं पड़ता, आपको गुनगुनाना चाह‍िए

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजीव गांधी के नाम को किनारा कर ,खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा

News Times 7

केजरीवाल सरकार ने बड़ा वादा किया पूरा ,कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को मिले 1-1 करोड़ रुपए

News Times 7

केरल के पलक्कड़ बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद,8000 जिलेटिन की छड़ें मिलीं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़