News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में संजय सिंह को लगा तगड़ा झटका ,न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाने के निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को 10 जनवरी तक बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से राज्यसभा सदस्य सिंह को अपने पांचवें पूरक आरोप पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेजों की एक प्रति उपलब्ध कराने के लिए भी कहा.

आप नेता संजय सिंह को कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन मामले) में गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने सिंह को अभियोजन शिकायत (ईडी के आरोप पत्र के समान) के साथ-साथ पिछली अभियोजन शिकायतों और कुछ अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा

एक गवाह की पहचान का मुद्दा लंबित
उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के एक गवाह की पहचान का मुद्दा अभी भी गवाह संरक्षण समिति के समक्ष लंबित है. वकील ने कहा कि पूरक शिकायत की एक ई-कॉपी अदालत के निर्देश के अनुसार ‘आप’ नेता को पहले ही प्रदान की जा चुकी है

Advertisement

और क्या कहा कोर्ट ने
अदालत ने कहा कि यह निर्देश दिया जाता है कि पिछले सभी आरोपपत्रों की प्रतियों के अलावा दस्तावेजों और पांचवीं अभियोजन शिकायत की प्रति को 23 दिसंबर तक आरोपी के वकील को उपलब्ध कराई जाएं. अदालत ने कहा, ‘‘10 जनवरी को सूचीबद्ध करें, जब मुख्य मामले की सुनवाई निर्धारित है. न्यायिक हिरासत की अवधि 10 जनवरी तक बढ़ाई जाती है.

मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ अपनी पांचवीं अभियोजन शिकायत दो दिसंबर को दायर की थी और अदालत ने 19 दिसंबर को इसका संज्ञान लिया था. अदालत ने 11 दिसंबर को उनकी न्यायिक हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव

News Times 7

साहब टाइट जींस और टी-शर्ट में ऑफिस बुलाते हैं.,जिला पंचायत राज अधिकारी पर महिला का बड़ा आरोप

News Times 7

राष्ट्रपति चुनाव में राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़