News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा दावा, 2030 तक हर साल बिकेंगे 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, पैदा होंगी 5 करोड़ नौकरियां

नई दिल्ली. भारत में 2030 तक सालाना 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री होने की उम्मीद है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यह अनुमान जताते हुए कहा कि इससे करीब पांच करोड़ नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने 19वें ईवी एक्सपो 2023 को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वाहन आंकड़ों के अनुसार भारत में 34.54 लाख ईवी पहले ही पंजीकृत हैं

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत में दुनिया का शीर्ष ईवी विनिर्माता बनने की क्षमता है और सरकार स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

क्या है सरकार की प्लानिंग
गडकरी ने कहा कि सरकार ने मौजूदा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हाइब्रिड और पूरी तरह से ईवी में बदलने की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा सार्वजनिक परिवहन और लॉजिस्टिक में तेजी से ईवी को बढ़ावा देने का है.

Advertisement

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए तरह-तरह की छूट दे रही है. इनमें सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन शुल्क में कटौती या माफी आदि शामिल है.

यूपी में इलेक्ट्रिक दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को सरकार रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस दे रही है. इसके तहत जो लोग नए वाहन खरीद रहे हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन जमा नहीं करना होगा और जो पहले जमा कर चुके हैं उन्हें सरकार यह रकम वापस कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं…

News Times 7

एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, बनाया 8वीं बार एशिया कप का रिकॉर्ड

News Times 7

आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस की एक नई मांग, 50 फीसदी की सीमा से अधिक आरक्षण उपलब्ध कराया जा सके

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़