News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

महाराष्ट्र मे हुए नये उथलपुथल पर संजय राउत का बयान ,कहा जल्द मिल सकता हैं महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री

मुंबई. शिवसेना ‘उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल करना एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की प्रक्रिया की शुरुआत है. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा. ये घटनाक्रम कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है.

एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इस पर राउत ने कहा, ‘यह शपथ ग्रहण समारोह एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की शुरुआत है. उनके विधायक सदन के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद भी भाजपा के सत्ता में बने रहने के लिए अजित पवार और राकांपा विधायक सरकार में शामिल हो गए हैं.’

दो में से एक इंजन फेल हो जाएगा
संजय राउत ने यह भी कहा कि राकांपा का सरकार में शामिल होना और पार्टी में बगावत कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है. उन्होंने कहा, इस घटनाक्रम को ट्रिपल इंजन ‘सरकार के आकार लेने’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए… दो इंजन में से एक विफल होने वाला है.’

Advertisement

बीजेपी एनसीपी नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, अब क्या?
यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा प्रमुख शरद पवार को इस घटनाक्रम की जानकारी थी? इस पर राउत ने कहा, ‘उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी थी.’ राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘लेकिन आपको भाजपा नेताओं से पूछना चाहिए, जो भ्रष्टाचार को लेकर हर दिन राकांपा नेताओं की आलोचना करते हैं.’

Advertisement

Related posts

एलएसी पर हजारों सैनिक, टैंक -आमने-सामने भारत-चीन के बीच होगा युद्ध

News Times 7

ममता सरकार में इस्तीफाओं का दौर जारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला का मंत्री पद से इस्तीफा

News Times 7

कुंभ मेले के शाही स्नान पर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज – कर्म धोने के लिए ….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़