News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

नई दिल्ली: 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (karnataka Assembly Election 2023) को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए कई तरह के वादे किये हैं. बीजेपी ने अपने घोषण पत्र में कहा कि बीपीएल परिवार को हर साल तीन गैस सिलिंडर फ्री दिये जाएंगे. उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर सिलेंडर दिये जाएंगे. हर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला भोजन देने की योजना है. अटल आचार केंद्र पोषाण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न, श्री धन्य राशन किट दी जाएगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में एनआरसी (NRC) और यूनीफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का वादा किया है.

 बीजेपी के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

Advertisement
  1. राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी.
  2. राज्य के दस लाख बेघर लोगों को रहने के लिए मकान दिये जाएंगे.
  3. महिला, एससी एसटी घरों के लिए पांच साल का दस हज़ार रु फिक्सड डिपॉजिट कराया जाएगा.
  4. सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा.
  5. सीनियर सिटिज़न के लिए हर साल मुफ़्त हेल्थ चेक अप की सुविधा दी जाएगी.
  6. कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
  7. शहरी गरीबों के लिए पांच लाख घर देने का वादा.
  8. मुफ़्त भोजन के लिए अटल आहार केंद्र खुलेंगे.
  9. वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो- दो प्रतिशत बढ़ाया.
  10. तीस लाख महिलाओं के लिए फ़्री बस पास मिलेगा.
  11. बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया जाएगा.
  12. पीएफआई और अन्य जिहादी संगठनों पर बैन लगाया जाएगा.
  13. कर्नाटक में एनआरसी (National Register of Citizen) लागू होगा और अवैध शरणार्थियों को डिपोर्ट किया जाएगा.
  14. देव यात्रा तिरुपति, अयोध्या, काशी, रामेश्वरम, कोल्हापुर, सबरीमाला और केदारनाथ जाने के लिए गरीब परिवारों को 25 हजार रुपये की मदद.
  15. मंदिरों के प्रशासन के लिए पूर्ण स्वायत्तता देने के लिए एक समिति बनाई जाएगगी और प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु में स्टेट कैपिटल रीजन स्थापित होगा.
Advertisement

Related posts

रिया चक्रवर्ती की टीशर्ट पर लिखे शब्द- Photo हो रही है वायरल

News Times 7

‘प्रधानमंत्री की नौटंकी का कारण दूसरी लहर’- राहुल गांधी

News Times 7

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में अगले 2 दिन इन 7 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, आदेश जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़