News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अतीक-अशरफ हत्याकांड मे पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज, हुई बड़ी कार्रवाई ,शाहगंज इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने बड़ी विभागीय कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिनमें शाहगंज थाने के एसओ अश्विनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहगंज पुलिस स्टेशन हत्याकांड की जगह से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर है. इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने मंगलवार दोपहर में एसओ सहित सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी. इसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि बीते 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल से मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. तभी मीडिया पर्सन बनकर आए तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या करने के बाद हमलावरों ने बंदूक नीचे फेंककर सरेंडर कर दिया. तीनों आरोपितों को 19 अप्रैल को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने तीनों को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हमलावर एक बाइक पर मौके पर पहुंचे थे. हमलावरों के पास से डमी कैमरा और मीडिया की माइक आईडी थी. जिसके चलते उनपर किसी को शक नहीं हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार का फैसला 39 जातियों को OBC में करेगी शामिल ,तैयारी और सर्वे शुरू

News Times 7

उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर ममता ने कही बात, हर धर्म की अपनी भावनाएं होती हैं

News Times 7

जहां हमारे प्रत्याशी नही वहां बीजेपी को करे वोट -चिराग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़