News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत में एक दशक के भीतर नाइट टाइम लाइट्स में 43 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली. हाल ही में इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (ISRO National Remote Sensing Centre)  द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भारत में एक दशक के भीतर नाइट टाइम लाइट्स (ISRO NTL Report) में 43 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि नाइट टाइम लाइट्स की वृद्धि में तीन प्रमुख कारण हो सकते हैं, जिनमें सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण शामिल हैं. दुनिया भर के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को ट्रैक करने के लिए अर्थशास्त्रियों द्वारा नाइट लाइट का उपयोग किया जाता है.

सौभाग्य योजना से NTL में हुई वृद्धि
नाइट टाइम लाइट में बढ़ोत्तरी होने पर ये सवाल लाजिम है कि क्या सौभाग्य योजना के तहत 2017 से भारत में लगभग तीन करोड़ घरों का विद्युतीकरण और 2014 से लगभग 50,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण ने पिछले एक दशक में भारत में नाइट टाइम लाइट्स की वृद्धि  में योगदान दिया है? एनआरएससी की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने साल 2012 से 2021 तक राष्ट्रीय स्तर और जिला स्तर पर लाइट में आए बदलाव को लेकर एक गहन स्टडी की है.

बिहार में तेजी से हुई बढ़ोत्तरी
इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) द्वारा जारी एनटीएल एटलस के मुताबिक, पिछले एक दशक में कुछ राज्यों में नाइट टाइम लाइट में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है. बड़े राज्यों में नाइट टाइम लाइट में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई थी. बिहार (8.36% से 47.97%), उत्तर प्रदेश (26.96% से 43.5%), गुजरात (20.69% से 32.68%), मध्य प्रदेश (8.99% से 14.95%), मणिपुर, केरल और लद्दाख में 2012 में 17.53% से बढ़कर 2021 में 22.96% हो गई

Advertisement
Advertisement

Related posts

अब हर घर दिन- रात फहरा सकते है तिरंगा’ राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सरकार ने बदले नियम,जानिये क्या

News Times 7

महिंदा राजपक्षे ने चौथी बार ली श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ…

News Times 7

75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जानिये क्या है बिहार के लिए नितीश कुमार का प्लान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़