News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, बोली अब तीन तलाक का नहीं डर

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में 19 साल की मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया. इलमा खान से सौम्या शर्मा बनकर युवती ने अपने प्रेमी सोमेश शर्मा से मंदिर में हिंदू रीती रिवाज से सात फेरे लिए और मंगलसूत्र पहना. सौम्या ने कहा कि उसने अपनी बड़ी बहन को देखा है कि कैसे उसे तीन तलाक का डर दिखाकर प्रताड़ित किया जाता था. अब उसे इस बात का कोई डर नहीं है

बरेली में थाना सुभाष नगर में स्थित अगस्त्य मुनी आश्रम में पंडित केके शंखधार ने प्रेमी युगल का हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोत्तारण के साथ धर्म परिवर्तन करवाया. युवती करीब दो माह पहले अपने घर को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई थी. युवती ने बताया कि ‘मैं बालिग हूं और और अब आजीवन हिंदू ही बनकर रहूंगी. बदायूं जिले के बिलसी थाना क्षेत्र के परोली गांव निवासी इलमा उर्फ सौम्या ने बताया कि वह दसवीं पास है. इस समय कागजों में मेरी जन्मतिथि 19 साल है. मैं बालिग हूं.

परिवार वालों को पता चला तो घर से भागी
इलमा उर्फ सौम्या ने अपने ही गांव के रहने वाले सोमेश शर्मा से मंदिर में शादी की है. इससे पहले पंडित केके शंखधार ने युवती का गंगाजल से शुद्धिकरण कराया. युवती ने कहा कि यह मेरा फैसला है और बालिग होने पर मुझे धर्म परिवर्तन और अपनी मर्जी से शादी करने का पूरा अधिकार है. दोनों की दोस्ती भी पांच साल पहले हुई थी. युवती ने बताया कि ‘मैं दसवीं के बाद भी पढ़ना चाहती थी, लेकिन परिवार ने पढ़ाने से मना कर दिया. स्कूल के टाइम में युवती की दोस्ती गांव के रहने वाले सोमेश शर्मा से हुई. सोमेश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. युवती ने बताया कि मैं अपने प्रेमी से जीवन भर के लिए प्यार करती हूं, परिवार को कुछ समय पहले पता चल गया था, जिसके बाद वह लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे थे. युवती अपने घर छोड़कर प्रेमी सोमेश को लेकर पहले प्रयागराज गई. वहां युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी को भी रजिस्टर्ड करा लिया

Advertisement

9 साल मेंं 66 मुस्लिम लड़कियों की करवाई शादी
जानकारी के मुताबिक पंडित केके शंखधार पिछले 9 साल मेंं 66 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुके हैं. पिछले 40 दिन में पंडित 4 लड़कियों की शादी करा चुके हैं. पंडित का कहना है कि मुझे भी लोग धमकी देते हैं. पिछले माह मुझे धमकी दी गई, जिसके बाद मैं एसएसपी बरेली से जान का खतरा जताया. युवती ने बताया कि मैं अभी अपने प्रेमी के साथ गांव नहीं जाऊंगी. लेकिन अब सोमेश मेरा प्रेमी नहीं पति है, जहां वह रखेगा वहां रहूंगी.

Advertisement

Related posts

94 हजार सीटों पर चल रही बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार से करेंगे महाआंदोलन

News Times 7

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव किया पेश -MSP से नीचे अनाज बेचने पर मजबूर किया तो 3 साल जेल

News Times 7

आरा मे मानवीय संवेदना मंच के बैनर तले विचार गोष्ठी एंव मौन श्रंद्धाजलि सभा का हुआ आयोजन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़