News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

अमेरिका, यूरोप, इंडिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत करीब 40 देशों के अमेजन के कर्मचारी के सड़क पर उतरने की बना रहें हैं योजना

नई दिल्ली. अमेरिका, यूरोप, इंडिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत करीब 40 देशों में ई-कॉमर्स साइट अमेजन के कर्मचारी सड़कों पर उतरने की योजना बना रहे हैं. ये लोग कंपनी से बेहतर सैलरी और काम के लिए अच्छे माहौल की मांग कर रहे हैं. इन कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के चलते खर्च बढ़ गए हैं इसलिए वेतनमान अच्छा होना चाहिए.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी देशों में अमेजन के हजारों कर्मचारी कंपनी के वेयरहाउस के बाहर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान प्रदर्शन करेंगे. दरअसल ब्लैक फ्राइडे सेल ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे व्यस्तम समय है. ऐसे में कर्मचारियों के प्रदर्शन से कंपनी के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ सकता है

हड़ताल से प्रभावित होगी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी
इस विरोधी अभियान के आयोजकों में से एक यूएनआई ग्लोबल यूनियन के महासचिव क्रिस्टी हॉफमैन ने कहा, “अमेजन के लिए यह समय है कि वह अपनी गलत और असुरक्षित प्रथाओं को तुरंत बंद कर दे, कानून का सम्मान करे और अपने काम को बेहतर बनाने के इच्छुक श्रमिकों के साथ बातचीत करे

Advertisement

फ़्रांस और जर्मनी की यूनियन प्रमुख यूरोपीय बाजारों में शिपमेंट को बाधित करने के उद्देश्य से 18 प्रमुख वेयर हाउस पर एक साथ हड़ताल करेंगे. एक कर्मचारी ने कहा कि, अमेजन के इन एल्गोरिदम के साथ लोग बहुत दबाव में हैं. यह श्रमिकों के बीच अंतर नहीं करता है, चाहे वे पुराने हों या नये. रात में कर्मचारी केवल अपनी उत्पादकता के आँकड़ों के बारे में सोचते हुए जागते हैं

Advertisement

Related posts

बिहारशरीफ में विधि व्यवस्था के हालात पर नियंत्रण को लेकर डीजीपी आरएस भट्टी ने अधिकारियों के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

News Times 7

दिल्ली शराब घोटाला में ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार शाम किया गिरफ्तार

News Times 7

ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की तैयारियां जोरों पर, चंद्रयान की दिख सकती है झलक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़