News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार के किसानों के लिए नीतीश सरकार का मेगा प्लान, जानिए कैसे बढ़ेगी किसानों की आमदनी

पटना. बिहार में सरकार चौथे कृषि रोड मैप को लाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में चौथे कृषि रोड मैप के संबंद्ध सभी 12 विभागों ने भी अपनी अपनी तैयारी की  विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी .बैठक में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने संकेतिक चौर विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने, पशु संसाधनों के विकास के लिए गोपालन को बढ़ावा देने और बिहार में उसना चावल के मिलों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिये हमलोग वर्ष 2008 से ही कृषि रोड मैप के माध्यम से लगातार काम कर रहे हैं ताकि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सके. राज्य की 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. हर खेत तक सिंचाई पहुॅचाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. हर घर तक बिजली पहुंच गयी है.

बाढ़ और सुखाड़ पीड़ितों को पहुंचाएगी राहत

नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को भी बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. राज्य बाढ़ और सुखाड़ दोनों आपदा से प्रभावित रहता है. बाढ़ एवं सुखाड़ से बचाव के लिये कई दीर्घकालिक कदम उठाये गये हैं. बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हमलोग हरसंभव मदद उपलब्ध कराते हैं. हमारा मानना है कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. देश में जितना क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है, उसका 73 प्रतिशत बिहार का है

Advertisement

समेकित चौर विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर  ज़ोर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समेकित चौर विकास कार्यक्रम को बढ़ावा दें और तेजी से काम करें, इससे चौर क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा. पशु संसाधनों के विकास के तहत गाय को बढ़ावा दें. गाय का दूध काफी उपयोगी एवं फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि राज्य में उसना चावल खाने वालों की संख्या अधिक है. उसना चावल मिलों की संख्या बढ़ायें ताकि उसना चावल अधिक से अधिक उपलब्ध हो सके. भूमि विवाद के कारण अपराध की कई घटनाएं होती हैं. गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई होती है भूमि का आपसी विवाद खत्म होना जरूरी है. सर्वे और सेटलमेंट का काम तेजी से पूर्ण करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप से 12 विभाग संबद्ध है. कृषि रोड मैप का लक्ष्यनिर्धारित किया गया है. लक्ष्य के मुताबिक कार्यों का सही विशलेषण एवं आंकलन करें. तीनों कृषि रोड मैप की कई उपलब्धियां हैं लेकिन इसके अलावा कहीं कुछ और कमी है, जो कमियां है उसे भी दूर करें.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सदन में आने से डर लगता है साहेब इसलिए हम सभी राजद विधायक हैलमेट पहनकर आये है

News Times 7

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के उप मुख्य टिकट निरीक्षक सिमरनजीत सिंह वालिया ने बनाया वसूली का नया रिकॉर्ड

News Times 7

EV: इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की टेंशन होगी दूर, HPCL के हर पेट्रोल पंपों में लगेंगे ईवी फास्ट चार्जर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़