News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

शौचालय नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी का नामांकन रद्द ,विरोध में उत्तरी पार्टी

उमरिया. उमरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां पार्षद पद का चुनाव लड़ने जा रही एक महिला प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया. प्रत्याशी आम आदमी पार्टी की हैं. वजह ये है कि उसके घर में शौचालय नहीं है. ये जिले का पहला मामला है जब शौचालय नहीं होने पर किसी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया गया है. चुनाव अधिकारी का फैसला आते ही आम आदमी पार्टी विरोध में उतर आयी है.

उमरिया जिले में पाली नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आशा प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें पार्षद पद का टिकट दिया गया था. प्रत्याशी ने खुशी खुशी अपना पर्चा भी भरा लेकिन उनकी खुशी काफूर हो गयी जब उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. अब उनकी पार्टी यानि आम आदमी पार्टी गुस्से में है और विरोध जता रही है.नल-जल योजना के नाम पर वसूली, सरपंच समर्थकों ने पति-पत्नी को पीटा, तलवार  लेकर मारने दौड़ी महिला - recovery fraud in name of nal jal yojana sarpanch  supporters beat husband wife on

शपथ पत्र में गलत जानकारी
आशा प्रजापति पाली नगर पालिका में वार्ड नंबर दो से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार थीं. उनके नामांकन दाखिल करते ही दूसरे दलों और उम्मीदवारों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया. उन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई कि शपथ पत्र में शौचालय को लेकर झूठी जानकारी प्रस्तुत की गई है. ये शिकायत आने के बाद लिहाजा चुनाव अधिकारी ने सुनवाई की. आपत्ति सही पाये जाने पर नामांकन रद्द कर दिया गया. फैसले से नाराज आम आदमी पार्टी इसे साजिश बताया और जिले के कलेक्टर से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है.

Advertisement

फैसले से नाराज आम आदमी पार्टी
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा नामांकन में जांच के दौरान शौचालय संबंधित जानकारी गलत पाए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने ये फैसला लिया है. बहरहाल फैसले से आम आदमी पार्टी नाराज है और इसे विरोधियों की साजिश बता रही है. उसने निर्वाचन जैसे निष्पक्ष कार्य में भेदभाव का आरोप लगाया है.एमपी : घर में शौचालय नहीं तो चुनाव के योग्य नहीं, आम आदमी पार्टी की  प्रत्याशी का नामांकन रद्द - no toilet in the house aam aadmi party  candidate nomination paper canceled

Advertisement

Related posts

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया 1.4 करोड़ युवाओं को स्‍किल इंडिया का मिला फायदा, वही पिछले दस सालों में 390 नए विश्वविद्यालय खुले

News Times 7

कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

News Times 7

सरकार का बड़ा फैसला -कोरोना संकट को देखते हुए स्कूल फीस में 15 पर्सेंट होगी कटौती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़