News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बड़ा फैसला ,राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रांची, कुछ ही देर में सामने आ जाएगा ,चुनाव आयोग का फैसला

रांची. झारखंड में सियासी हलचल के बीच राज्यपाल रमेश बैस रांची पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल चुनाव आयोग के फैसले को पढ़कर सुना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है. राजभवन और सीएम आवास के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड खनन लीज के हेमंत सोरेन मामले को लेकर राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब जल्द ही इस मामले में बड़ा फैसला सामने आ सकता है. सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो सकती है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल जल्द ही इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकते हैं.आजादी से महज 13 दिन पहले जन्में झारखंड के राज्यपाल का आज जन्मदिन, सीएम हेमंत  सोरेन ने मिलकर दी बधाई

बता दें, अब ऐसे में झारखंड की हेमंत सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. अगर हेमंत सोरेन की विधायकी जाती है तो उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ेगा. वैसी स्थिति में झारखंड में जल्द ही किसी और मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि केन्द्रीय चुनाव आयोग इस मामले पर कुछ साफ साफ नहीं बता रहा है. राजभवन से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.Jharkhand Newly Appointed Governor Ramesh Bais Reached Ranchi Today 13th  July CM Hemant Soren Welcomed Him - झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस  पहुंचे रांची, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ...

Advertisement

जानें क्या है मामला
दरअसल रांची के अनगड़ा में 88 डिसमिल जमीन पर खदान लीज के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले कुछ माह से चर्चा में है. बीजेपी ने इस मामले को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट से जोड़ते हुए राज्यपाल से शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में राज्यपाल ने चुनाव आयोग से राय मांगी है. 18 अगस्त को इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है.

Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी का जलवा अन्य राज्यों में भी बरकरार, महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में खोला खाता केजरीवाल की दीवानगी सर चढ़ कर बोली

News Times 7

राजपथ पर 72 वां गणतंत्र दिवस पर रिपब्लिक परेड जारी

News Times 7

जारी है कोरोना है कहर ,24 घंटे में मिले 33 हजार नए संक्रमित,केरल में 177 लोगों ने गंवाई जान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़