पटना. इस वक्त बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान एआईएमआईएम ने नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया है. एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है. इसी के साथ अब नीतीश कुमार की सरकार को 165 विधायकों का समर्थन मिल चुका है.
बता दें, बिहार में एआईएमआईएम के चार विधायक कुछ महीने पहले ही आरजेडी में शामिल हो गए थे. फिलहाल एआईएमआईएम के पास बिहार में सिर्फ एक विधायक अख्तरुल ईमान ही मौजूद हैं. ऐसे में अब बिहार में महागठबंधन की सरकार को अब 7 पार्टियों का समर्थन मिल चुका है.
हालांकि कुछ दिन पहले ही अख्तरुल ईमान ने कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार के मुद्दे को लेकर महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कानून के मुद्दे पर सरकार को ऐसे लोगों से बचना चाहिए. हालांकि अब अख्तरुल ईमान ने बुधवार को साफतौर पर नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
बता दें, जून महीने में एआईएमआईएम के चार विधायकों को तेजस्वी यादव ने आरजेडी में शामिल करवा लिया था, जिसके बाद एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर प्रलोभन देकर विधायकों को पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया था.