News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली में सियासी आया भूचाल AAP विधायक का दावा- 40 MLAs को तोड़ने की तैयारी में BJP,

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि भाजपा उसके विधायक तोड़ न दे. आप विधायक दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक विधायक से बात हुई है और पता चला है की वो आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं. अगर वो सच में 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं और 1 विधायक को 20 करोड़ दे रहे हैं तो 800 करोड़ रुपये कहां से आ रहे हैं? ये पैसे किसके हैं? इस पर तो सीबीआई की जांच करानी चाहिए. मुझे विश्वास है कि सारे विधायक संपर्क में आ जायेंगे.Total Aap Mla From Delhi Arrested In Different Allegations Til Now - अब तक  12: केजरीवाल के लिए मुसीबत बन चुके इन विधायकों का 'कच्चा चिट्ठा' - Amar  Ujala Hindi News Live

बता दें कि पार्टी ने बुधवार यानि कल बीजेपी पर 20 करोड़ रुपये में विधायक खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं भाजपा उनके विधायक ना तोड़ ले, इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं इस बात पर नजर रहेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी का कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया हैशराबी नीति' को लेकर आप V/s भाजपा लड़ाई और तेज, केजरीवाल ने बुलाई विधायक दल  की बैठक

वहीं आप ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में उसके चार विधायकों से संपर्क किया और उनसे पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की पेशकश करते हुए कहा कि ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें झूठे मामलों, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करना पड़ेगा. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है, जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिल्ली में कोरोना से हुई मौत पर भाजपा की सियासत शुरू ,बताया केजरीवाल को जिम्मेदार

News Times 7

दिल्ली में रह रहे बिहारियों के लिए केजरीवाल का तौफा ,इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाएगी सरकार

News Times 7

Fixed Deposits पर HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ाईं ब्याज दरें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़