News Times 7
टेकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon पर शुरू

नई दिल्ली. टेक्नो का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 9T भारतीय बाजार में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. हैंडसेट ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. Tecno Spark 9T एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और यह MediaTek Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले और 50MP कैमरा सेटअप मिलता है.

फोन की कीमत 9,299 रुपये है. फोन दो कलर ऑप्शन Atlantic Blue और Turquoise Cyan में उपलब्ध है. इसके अलावा आप नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, जो फोन पर 8800 रुपये तक छूट पा सकते हैं.Tecno Spark 9T With 50-Megapixel Triple Rear Camera, 5,000mAh Battery  Launched in India: Price, Specifications | Technology News

फोन के स्पेसिफिकेशंस
नए स्पार्क 9टी में 5000 5000mAh बैटरी, 8 एमपी कैमरा और डीटीएस सराउंड साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो स्पार्क 9T Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ डॉट-नॉच डिस्प्ले है जो 401ppi पिक्सल डेंसिटी देती है.

Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
टेक्नो का यह हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो G35 चिप से लैस है. चिपसेट को 4GB LPDDR4x RAM के साथ जोड़ा गया है. Tecno Spark 9T मेमोरी फ़्यूज़न तकनीक के साथ आता है, जिससे फोन को 3GB तक स्टोरेज मिल सकती है. Tecno Spark 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट टॉर्च के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.Tecno Spark 9T Launch Date in India Confirmed

Tecno Spark 9T की कीमत
भारत में Tecno Spark 9T के 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 9,299 रुपये है. Tecno Spark 9T को Amazon India के माध्यम से खरीदा जा सकता है. अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10% इंस्टेंट छूट मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए कंपनी ने जारी किया नया नंबर 7718955555 , इसी से हो पाएगी बुकिंग !

News Times 7

UP में अवैध रूप से बने कॉलोनियों पर चलेगा योगी का बुलडोजर

News Times 7

सतना के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर में छापामारी ,अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़