News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश में बढे कोरोना के आँकड़े ,बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 20,528 नए मरीज़, 49 की मौत वही एक्टिव केस की संख्या हुई 1,43,449

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में  20,528 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 49 लोगों की मौत हो गई. शनिवार के मुकाबले आज करीब 500 ज्यादा केस मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या अब 1,43,449 पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और आठ मरीजों की मौत हो गई. राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521 हैं. राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 और 1.84 प्रतिशत है.Coronavirus Live Updates: कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी, 93 हजार से  ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 513 मौतें - Coronavirus Live Updates 4 april  increasing daily corona cases more

कर्नाटक में 1300 से ज्यादा केस
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आने के बाद अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,85,376 हो गई. वहीं, तीन और रोगियों की मौत के साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 40,088 तक पहुंच गई है. इससे पहले, शुक्रवार को संक्रमण के 977 मामले सामने आए थे और एक संक्रमित की मौत हुई थी.

Advertisement

कश्मीर और गुजरात में भी बढ़ रहे केस
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आये और यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,56,829 हो गयी. इन नए मामलों में 112-112 मामले जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों से सामने आए हैं. अहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 12,42,087 पहुंच गई हैं जबकि संक्रमण के कारण 10,954 मरीजों की मौत हो चुकी है.Coronavirus Updates: 18,840 New Cases Of COVID-19 In India, 43 Patients  Died - कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 के 18,840 नए केस, 43 मरीजों की  मौत | India In Hindi

वैक्सीन के मौर्च पर रिकॉर्ड
देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या शनिवार को दो सौ करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है. मंत्रालय ने कहा कि रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई.
Advertisement

Related posts

सरकारी संपत्ति में हिस्सेदारी बेचने पर तेजस्वी ने साधा केंद्र पर निशाना कहां – आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?

News Times 7

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म जानिए क्या रखा नया नाम

News Times 7

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे मौसम खराब होने की जताई आशंका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़