News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

70 यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लगी , मच गया हाहाकार

राजस्थान के राजसमंद जिले में बड़ा हादसा टल गया ,अहमदाबाद से जयपुर जा रही करीब 70 यात्रियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस में अचानक आग लगने के बाद हाहाकार मच गया. पिछले टायर से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया. आग को देखकर चालक और परिचालक बस को खड़ी करके वहां से भाग गए. यात्रियों ने बमुश्किल बस से कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ यात्री बस से दरवाजे से निकलकर भागे तो कुछ ने खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचने के बाद भी एक घंटे तक धमाकों के साथ बस रह-रहकर सुलगती रही. फोरलेन पर धूं धूं कर जलती बस के चलते एक घंटे तक यातायात व्यवस्था भी बाधित रही.

जानकारी के अनुसार समर ट्रेवल्स की बस शनिवार को अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी. इसी दौरान सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर केलवा के पास पहुंचने पर अचानक बस के पिछले टायर में आग लग गई. पिछले टायर में आग लगने की भनक लगते ही चालक ने बस रोकी और नीचे उतरा. आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग धड़ाधड़ा नीचे की ओर से भागे.Rajasthan horrific road accident Rajsamand fire broke out travel bus near  Kelwa passengers jumping windows | हाई-वे पर धधकी बस: 70 यात्री सवार थे, खिड़की  तोड़कर कूदे, 1 घंटे तक होते रहे

कई यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूद गये
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहां चीख पुकार मच गई. कुछ यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूद गये. बस में आग लगी देखकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा फायर बिग्रेड को सूचना दी. लेकिन तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी.

Advertisement

चालक और परिचालक यात्रियों को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुये
सूचना पर नगरपरिषद राजसमंद से दमकल मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो गई थी. इस कारण धधकती बस से पटाखों के धमाकों की तरह आवाजें आने लगी. हाई वे पर बस में आग देखकर वहां यातयात रुक गया. हालात को देखकर बस चालक और परिचालक यात्रियों को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुये.

बस में रह गए मोबाइल और सामान
बस में अचानक आग लगने की वजह से मची अफरातफरी के कारण यात्री आनन-फानन में उससे उतर गये. इसके कारण उनके सामान के साथ कई यात्रियों के मोबाइल तक बस में ही रह गये. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन यात्रियों का पूरा सामान बस के साथ जलकर खाक हो गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते छः संदिग्ध मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Times 7

पुरी फैमिली के लिए मार्केट मे है जबरदस्त कार जो 20 किलोमीटर माईलेज तो 7 सीटर का देगी मजा, जानिए कौन है ये गाड़ी

News Times 7

राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से हुई तेज ,सीएम गहलोत ने लगाये केन्द्र पर गंभीर आरोप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़