News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

अमेरिका के एक स्कुल में सनकी ने घुसकर की अँधाधुन फायरिंग 19 बच्चो सहित 2 शिक्षको की मौके पर ही मौत

मंगलवार सुबह अमेरिका के टेक्सास से दुखद खबर आई है।सुबह (स्थानीय समयानुसार) एक प्राथमिक विद्यालय में 18 साल के युवक ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर 21 लोगों की जान ले ली। मृतकों में 19 बच्चे व दो शिक्षक हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया। स्कूल में फायरिंग के पूर्व उसने अपनी दादी को गोली मारी, वह गंभीर है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए चार दिन के शोक का एलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब एक्शन का वक्त आ गया है।

Texas school shooting: 14 children, one teacher killed in elementary school as gunman (18) shot dead by police - Independent.ie

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के अनुसार गोलीबारी रॉब प्राथमिक विद्यालय में हुई। एबॉट ने कहा कि यह घटना 2012 सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी से ज्यादा घातक है। हमलावर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। 2012 में सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय में 20 बच्चों को इसी तरह मौत के घाट उतारा गया था।

Gunman kills 19 children in Texas school rampage – The Denver Post

पहले दादी को निशाना बनाया, फिर स्कूल पहुंचा
अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की ताजा घटना टेक्सास के छोटे से शहर उवाल्डे में हुई है। यहां की आबादी 20,000 से भी कम है। गवर्नर एबॉट के अनुसार, हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस है। इसी इलाके का रहने वाला था। सीएनएन ने सूत्रों के हवाले खबर दी है कि हमलावर बंदूकधारी ने सबसे पहले अपनी दादी को निशाना बनाया। इसके बाद उसने 19 बच्चों को गोली मार दी। दो शिक्षक भी उसकी चपेट में आ गए। दादी की हालत गंभीर बताई गई है। स्कूल में 600 विद्यार्थी पढ़ते हैं। हमले में कई घायल हुए हैं। एक 60 वर्षीय महिला व 10 साल की बच्ची की हालत गंभीर है।अपडेट ब्रेकिंग: भीषण गोलीबारी में 3 टीचरों समेत 21 की हुई मौत | Breaking Update: 21 killed including 3 teachers in fierce firing | अपडेट ब्रेकिंग: भीषण गोलीबारी में 3 ...

Advertisement

जो बाइडन ने जताया दुख, चार दिन का शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूल रॉब एलीमेंट्री स्कूल की घटना काफी दुखद है। उन्होंने गोलीबारी में मारे गए बच्चों व शिक्षकों के सम्मान में देश में चार दिन का शोक घोषित किया है। इस दौरान सभी सैन्य और नौसेना के जहाजों, स्टेशनों सहित विदेशों में सभी अमेरिकी दूतावासों और अन्य कार्यालयों में 28 मई को सूर्यास्त तक अमेरिकी ध्वज आधा झुकाने का एलान किया। बाइडन ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के साथ बात की, ताकि उन्हें स्कूल में हुई गोलीबारी के मद्देनजर सहायता की जा सके।Its time to act US President Joe Biden on shooting elementary school Texas many deaths : अब एक्शन लेने का समय टेक्सास के स्कूल में फायरिंग की घटना पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति बोले- अब कुछ करना होगा 
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में, हमें सोचना होगा कि भगवान के नाम पर कब तक हम गन लॉबी के सामने लाचार खड़े रहेंगे या वह करेंगे जो करने की जरूरत है। दिवंगत बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देख पाएंगे। अब कुछ करना ही पड़ेगा। हमें उन लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है, जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम इसे माफ नहीं करेंगे।

Tamil News - NewsBoss

हिलेरी क्लिंटन ने कहा- रोकी जाए हिंसा
टेक्सास में हुई गोलीबारी की घटना पर हिलेरी क्लिंटन ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर विचार और प्रार्थना पर्याप्त नहीं हैं। कुछ वर्षों से हम पीड़ा से भरी चीखों का देश बनते जा रहे हैं। हमें ऐसे कानून निर्माताओं की जरूरत है जो अमेरिका में बंदूक की हिंसा को रोकने के लिए तैयार हों।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या का हो गया डिमोशन ,जानिए कहां?

News Times 7

नंद के धाम उमड़ा भक्तों का मेला, गोवर्धन पूजा में राधे-राधे के जयकारों से गूंजी ब्रजभूमि

News Times 7

बिहार में बाढ़ बनी मुसीबत ,रेलवे पुल पर चढ़ा बाढ़ का पानी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़