News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आप की भगवंत मान सरकार जारी रखेगी महिलाओं का मुफ्त सफर ,पीआरटीसी को 114 करोड़ का करेगी भुगतान

पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा बीते साल अप्रैल में शुरू की गई महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा अभी भी जारी है. इस यात्रा को आगे भी जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को राज्य द्वारा संचालित पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) को 114 करोड़ रुपये देने होंगे. एक रिपोर्ट में में कहा गया है सरकार इस सफर को जारी रखना चाहती है और सरकार ने एक या दो दिन के भीतर इस राशि को देने का आश्वासन दिया है.महिलाओं का मुफ्त सफर PRTC को पड़ने लगा महंगा! - free travel of women started costing prtc-mobile

पीआरटीसी की एमडी पूनम दीप कौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक या दो दिन में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बकाया पिछले साल दिसंबर से लंबित है. नतीजतन, पीआरटीसी को अपने दैनिक खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है.Bhagwant Mann raised questions on appointment of officers of other states in Chandigarh Administration - भगवंत मान ने चंडीगढ़ प्रशासन में अन्‍य राज्‍यों के अफसरों की नियुक्ति पर उठाए सवाल

यात्रियों में 40 फीसदी महिलाएं
पीआरटीसी के यात्रियों में 40 फीसदी महिलाएं हैं. योजना के लागू होने के बाद पीआरटीसी बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसका मतलब यह है कि जब भी राज्य सरकार बकाया राशि की प्रतिपूर्ति करेगी तो पीआरटीसी की आय में वृद्धि होगी. पीआरटीसी के सूत्रों का कहना है कि महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का बिल तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. पीआरटीसी के एक महाप्रबंधक ने कहा कि अगर पीआरटीसी को समय पर प्रतिपूर्ति नहीं मिलती है, तो इसकी वित्तीय स्थिति खराब हो जाएगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के वैशाली में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

News Times 7

600 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली सरकार चंद्रावल में बना रही है नया जल शोधक संयंत्र , 24 घंटे निर्मल जल

News Times 7

स्वदेशी का होगा सम्मान PM मोदी करेंगे भारत खिलौना मेला का उद्घाटन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़