News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

झारखंड के हजारीबाग में हुई कार्रवाई के दौरान कोयल छोड़कर तस्कर हुए फरार

झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान तस्करी के लिए जुटाया गया कोयला छोड़कर तस्कर फरार हो गए.हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा के अररिया टांड़ जंगल से बड़कागांव पुलिस ने देर रात को अवैध रूप से डंप कर रखे  80 टन अवैध कोयला को जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रात 10 बजे से अवैध कोयला अररिया टांड़ जंगल में डंप किया जा रहा है. सूचना मिलते ही बड़कागांव पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए रात्रि 12 बजे छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्याम सुंदर सिंह, थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई अजीत कुमार कर रहे थे.Police seized 100 tons of stolen coal from Golmara - Jharkhand Dhanbad Crime News - गोलमारा से सौ टन चोरी का कोयला जब्तसूत्रों ने बताया कि उक्त अवैध कोयला कारोबार में बबलू मुंडा, गोविंद महतो, हीरालाल महतो शामिल हैं. छापेमारी के दौरान धंधेबाज रात का अंधेरा का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले. जब्त कोयले को हाईवा से लादकर थाना लाया गया है. बताया गया कि इन दिनों बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम और पसरिया से चोरी-चुपके कोयले का अवैध उत्खनन ओर ढुलाई हो रही थी. बडकागांव थाना क्षेत्र के सेहदा, तिलैया, धमनदाहा, गोंदलपूरा, पासारिया से इन दिनों कोयले की लगातार अवैध उत्खनन और तस्करी की जा रही थी. यहां से निकाले गए कोयले को चरही -हजारीबाग के रास्ते ट्रकों में लाद कर बिहार के डेहरी और यूपी के बनारस के मंडियों में खपाया जा रहा है.

Advertisement

Related posts

बिहार मे कांग्रेस विधायकों को टूटने का डर नतीजों से चौंकी कांग्रेस, बहुमत से खुशी

News Times 7

लालू यादव के करीबी रहे RJD के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का शनिवार सुबह कोरोना से निधन

News Times 7

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला ,हिंदू पक्ष को दी बड़ी राहत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़