News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

अंडमान एक बार फिर से कोरोना मुक्त घोषित लेकिन देश के अन्य हिस्सों में कोरोना ने दिखाई तेजी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से राहत भरी खबर सामने आई है। अंडमान एक बार फिर से कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। यहां 23 अप्रैल को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था, जिसे 30 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटों में देश में 3324 नए मामले सामने आए हैं। डराने वाली बात यह है कि अकेले दिल्ली में 1520 मामले मिले हैं।

Gujarat Corona Update: गुजरात में 24 घंटे में 6,275 नए कोरोना संक्रमित, अब  तक 27 हजार से ज्यादा एक्टिव | TV9 Bharatvarsh
40 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि, शनिवार को 50 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद कुल मौतों की संख्या 5,23,843 पहुंच गई। मौत के आंकड़ों के साथ नए संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई है। शनिवार को देश में 3688 संक्रमित मिले थे, लेकिन रविवार को 364 मामले कम आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,876 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

देश में अब 19092 सक्रिय मामले

Advertisement

आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक 4,30,79,188 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 19,092 सक्रिय मामले हैं। अब तक 4,25,36,253 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो 1,89,17,69,346 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।Corona Live: अहमदाबाद के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, छत्तीसगढ़ में  15,256 नए मामले - India News In Hindi

मास्क पर जल्द लेंगे फैसला- महाराष्ट्र मंत्री 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो हमें राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करना होगा। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य फिलहाल कोरोना टीकाकरण में तेजी लाना और बच्चों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर है। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भूकंप के झटकों से हिला बिहार, अररिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

News Times 7

400 करोड की लागत से बनेगा राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम, एक साथ बैठ सकेंगे 75 हजार दर्शक

News Times 7

मराठा आरक्षण पर राज्यों से सुप्रीम कोर्ट का सवाल जानिए 15 मार्च तक किन बातों की मोहलत दी सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़