News Times 7
टॉप न्यूज़देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

बिहार की नीतीश कुमार ने भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

आय से ज्‍यादा संपत्ति अर्जित करने के आरोपी भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ नितीश सरकार ने मोर्चा खोल रखा है ,इसी क्रम में आर्थिक अपराध शाखा ने 2 अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने इन दोनों अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं. आर्थिक अपराध शाखा की टीम को आरोपी अधिकारियों के ठिकानों से आय से कहीं ज्‍यादा संपत्ति होने के सबूत मिले हैं. इन दोनों अधिकारियों पर रेत माफिया के साथ साठगांठ कर सरकारी राजस्‍व का नुकसान करने का आरोप है.बता दें कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बिहार सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्‍ट सरकारी अध‍िकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.Bihar News: नीतीश सरकार पर लगे भ्रष्टाचार और अफसरशाही के आरोप, आज इस्तीफा  दे सकते हैं एक मंत्री, भाजपा ने भी घेरा

दरअसल, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. यही कारण है कि बालू के अवैध खनन और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को एक बार फिर से 2 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के घेरे में एक CO हैं, जबकि दूसरे थानेदार. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भोजपुर जिले के अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर शाह के बेगूसराय और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. बेगूसराय में उनके पैतृक आवास और पटना में रामकृष्ण नगर इलाके में स्थित उनके आवास पर आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. कृपाशंकर शाह के पास आय से 54 फ़ीसद अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद छापेमारी की गई है.कमीशनखोर इंजीनियर के घर और ऑफिस में छापा.. निगरानी विभाग को मिले.. |  Nalanda Live

Advertisement
Advertisement

Related posts

छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ मतदान तो, MP में 74.31% रहा,3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्‍मत का होगा फैसला

News Times 7

चीन को पछाड़ ,भारत बना दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश

News Times 7

170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार में बैठे गडकरी ने एक कप चाय निकल कर रख दी फिर अधिकारियो से कहा -अगर एक बूंद चाय भी नीचे गिरी तो आप लोगों की खैर नहीं..

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़