News Times 7
Other

शादी मे दूल्हा दुल्हन को सगुन में मिल रहा है अब डिजिटल पेमेंट ,वायरल हुआ यह तस्वीर

गोपालगंज. पूरे देश भर में इन दिनों डिजिटल पेमेंट का क्रेज है. लोग बाजार में रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ सब्जी-फल खरीदने में जहां गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं अब शादी-ब्याह में शगुन के लेन-देन में डिजिटल पेमेंट की झलक दिखने लगी है. यानी पैसे लेने-देने के लिए लिफाफा खोजने या गिफ्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है और लोग डिजिटल पेमेंट को ही पसंद कर रहे हैं.शादी के कार्ड पर छपवा डाला QR Code, गेस्ट को न गिफ्ट ढूंढना पड़ा न लिफाफा |  Zee Business Hindi

बिहार में पिछले दिनों एक ऐसी ही शादी हुई. इस शादी में कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया गया. लड़की की शादी में परिवार ने शगुन के रुपए और गिफ्ट की जगह कैशलेस कल्चर को अपनाया और लोगों से डिजिटल पेमेंट लिया. बिहार के गोपालगंज जिले में हुई इस शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लड़का-लड़की यानी दुल्हा-दूल्हन के परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहिम से प्रेरित होकर ही शगुन और नेवता फोन-पे से ले रहे हैं.बिहार के गोपालगंज में हुई शादी में लोगों ने डिजिटल पेमेंट किया

गोपालगंज में कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा गांव से एक बारात थावे प्रखंड के इंदरवा गांव में रविवार को आई थी. इस शादी में परिवार ने गुगल-पे और फोन-पे के क्यूआर कोड का पोस्टर लगाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया. लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को तोहफा देने का एक आसान ऑप्शन दिया. इस शादी में आये लोग इस क्यू आर कोड का खूब प्रयोग भी कर रहे थे. जब इस बारे में वहां के युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से हम लोगों ने प्रेरित होकर गिफ्ट और नेवता का का पैसा फोन-पे से लिया.मेहमानों ने दिए थे ऐसे गिफ्ट, दुल्हन ने गुस्से में आकर कैंसिल कर दी शादी |  TV9 Bharatvarsh

Advertisement

इससे फायादा ये है कि हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. इस मुहिम को देख लोग हैरान भी हुए और इस कदम की तारीफ भी करने लगे. शादी-ब्याह में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की ओर उठाये गये इस अनोखा कदम की तरफ चर्चा हो रही है और समाज के लोग इसे अच्छी पहल और आसान तरीका मान रहे हैं.

Advertisement

Related posts

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

नितीश कुमार ने चला आरक्षण का बडा दाव

News Times 7

CM शिवराज ने आम बजट को बताया नए भारत के निर्माण का बजट, कमलनाथ बोले- झूठे सपने दिखाने वाला बजट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़