News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हिमाचल – पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना कहा ……

हिमाचल – अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना और यही हाल ‘आप’ का भी यहां होने वाला है. धूमल ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश की सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के प्रदेश हिमाचल प्रदेश में कम से कम ऐसे व्यक्ति को कोई स्थान नहीं मिल सकता जो देश के वीर सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगता फिरता है.यहां किसी का टिकट पक्का नहीं, न सीएम का, न मेरा और न सत्ती का : धूमल - ex  cm prem kumar dhumal

पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता है जो अपने सैनिकों पर भरोसा करने की बजाय विदेशी मीडिया पर भरोसा करता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को हिमाचल प्रदेश की जनता सिरे से नकारने वाली है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जनता को फ्री बिजली और पानी की घोषणा के सवाल पर धूमल ने कहा कि यदि सरकार के पास संसाधन हैं तो सरकार अपने नागरिकों को सुविधा दे सकती. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होने का भी दावा किया.हिमाचल प्रदेश में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष समेत 23 नेता आम आदमी  पार्टी में हुए शामिल, यूपी में अखिलेश के करीबी ने ज्वाइन की AAP - 23  congress ...

ल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों और वीर सैनिकों की धरती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने देश के वीर सैनिकों के पराक्रम और शौर्य के सबूत सरकार से मांगे थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने देश की सेना पर भरोसा नहीं करते, लेकिन विदेशी मीडिया के फैलाए जा रहे झूठ पर ज्यादा यकीन करते हैं.Himachal elections: Defeat in victory: Humble Prem Kumar Dhumal, common  man's leader, loses - The Economic Times

Advertisement

हिमाचल की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना-सीएम धूमल 

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना. वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सिरे से खारिज करने वाली है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नितीश सरकार की पहल-कोरोना मे अनाथ बच्चों को 1500 रूपये मिलेगा महीना

News Times 7

सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खान से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

News Times 7

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण -सीडीएस रावत बोले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़