हिमाचल – अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना और यही हाल ‘आप’ का भी यहां होने वाला है. धूमल ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश की सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के प्रदेश हिमाचल प्रदेश में कम से कम ऐसे व्यक्ति को कोई स्थान नहीं मिल सकता जो देश के वीर सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगता फिरता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता है जो अपने सैनिकों पर भरोसा करने की बजाय विदेशी मीडिया पर भरोसा करता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को हिमाचल प्रदेश की जनता सिरे से नकारने वाली है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जनता को फ्री बिजली और पानी की घोषणा के सवाल पर धूमल ने कहा कि यदि सरकार के पास संसाधन हैं तो सरकार अपने नागरिकों को सुविधा दे सकती. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होने का भी दावा किया.
ल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों और वीर सैनिकों की धरती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने देश के वीर सैनिकों के पराक्रम और शौर्य के सबूत सरकार से मांगे थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने देश की सेना पर भरोसा नहीं करते, लेकिन विदेशी मीडिया के फैलाए जा रहे झूठ पर ज्यादा यकीन करते हैं.
हिमाचल की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना-सीएम धूमल
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना. वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सिरे से खारिज करने वाली है.