News Times 7
चुनाव

EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता पर भड़के RLD प्रवक्ता, बोले- ‘हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे’

चुनाव परिणाम के एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में ईवीएम में हेरफेर को लेकर सियासत गरम हो गई है।  सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक में यह मुद्दा छाया हुआ है।अब इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ईवीएम में हेराफेरी का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने   को कहा है।

वहीं  इस मुद्दे को लेकर टीवी डिबेट में रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी को खूब खरीखोटी सुनाई। एक टीवी कार्यक्रम में  रोहित अग्रवाल ने भाजपा नेता संजय चौधरी पर भड़कते हुए  कहा कि इनके मीडिया के लोगों ने ईडी की रेड के डर से एग्जिट पोल तो निकाल दिया लेकिन इनको तो पता है कि एग्जिट पोल से काम नहीं चलेगा क्योंकि जनता ने तो ईवीएम में कुछ और फैसला दिया है।

धरातल पर इनके कैंडिडेट धरातल पर प्रचार नहीं कर पाए थे। तो इनकी झुंझलाहट नजर आ रही है। और ये बेईमानी करने के मूड में हैं।  इसके साथ ही रालोद प्रवक्ता ने कहा कि हम भी लठ लेकर तैयार हैं। हमलोग लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे। जो जनता ने जनाधार दिया है वही कल दिखेगा और कल खुलेगा। हम बेईमानी नहीं करने देंगे आपकी मंशा पर पानी फिरेगा कल। झुंझलाहट में आप प्रशासन का बचाव मत करिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आखिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने क्यों दिया राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा?

News Times 7

यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है SP ,BSP और आम आदमी पार्टी

News Times 7

शौचालय नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी का नामांकन रद्द ,विरोध में उत्तरी पार्टी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़