News Times 7
बड़ी-खबर

दिल्ली में एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्टर डोज, CM केजरीवाल ने किया 12 हजार स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘’देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं। आज हम दिल्ली के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे।” उन्होंने कहा ‘’ये देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा। अब देश ने ठान ली है, अब देश आगे बढ़ेगा, बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे।” गौरतलब है कि केजरीवाल 18 फरवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म करके दिल्ली लौटे हैं।

स्मार्ट क्लासरूम के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
इस सत्र से नई कक्षाएं तैयार होने के बाद अतिरिक्त और बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला मिल सकेगा. इन क्लासरूम को स्मार्ट कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रोजेक्टर डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी। साथ ही नई स्कूल इमारतों में डिजाइनर डेस्क, अत्याधुनिक लेबोरेटरी, बड़ी लाइब्रेरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम और बड़े कार्यक्रमों के लिए मल्टीपर्पज हॉल समेत दिव्यांग छात्रों और स्टाफ के लिए लिफ्ट और रैंप का भी प्रावधान किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर के हड़ताल के समर्थन मे बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने एकजुटता कर किया प्रदर्शन

News Times 7

फिर से देश मे पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में ही देश में 358 नए मामले आए सामने

News Times 7

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़