नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. तेजी से देश में नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही देश में 358 नए मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की घटना को देखते हुए देश में हर कोई टेंशन में हैं. बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के फैलते संक्रमण के चलते छह लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में मन में सवाल उठना लाजमी है कि देश को कौन सा राज्य इस वक्त कोविड की नई वेव की सबसे ज्यादा चपेट में है
यहां बता दें कि दक्षिण भारत के राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को आए कुल 358 नए मामलों में से 300 केस केवल केरल में दर्ज किए गए. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 3 है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस इस वक्त 2,669 है. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो केरल के बाद उसके पड़ोसी राज्य कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत अब तक हो चुकी है
केरल पर स्वास्थ्य मंत्रालय की पैनी नजर
इस वक्त स्वास्थ्य मंत्रालय केरल को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वहां अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या मिलाकर 2,341 हो गई है. बुधवार को 300 नए मामले केरल में दर्ज किए गए और तीन मौतें भी हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को पैनिक नहीं करने की सलाह दी है. बीते 4 सालों में केरल में कोराना के कुल मामलों की संख्या अब 68,37,414 तक पहुंच गई है. राज्य में अबतक 72,059 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं
नया वैरिएंट जेएन.1 से कितना खतरनाक?
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ उसका नया वैरिएंट जेएन.1 भी पैर पसारने लगा है. भारत में अबतक इस वायरस के कुल 21 केस सामने आ चुके हैं. नए वैरिएंट को लेकर आईसीएमआर जियो सिक्वेंसिंग के माध्यम से इसे लेकर जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसे लेकर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. नए वैरिएंट की चपेट में आए अधिकांश लोगों का अबतक इलाज घर पर ही संभव हो सका है